Stock Market Crash Today : भारत-PAK तनाव से सहमा शेयर बाजार, खुलते ही बिखरा… 5 लाख करोड़ स्वाहा

By admin
3 Min Read
Stock Market Crash Today
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

India-PAK Conflict : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव (India-Pak Conflict) का सीधा असर भारतीय (Stock Market Crash Today) शेयर बाजार  पर दिखाई दिया। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को दोनों प्रमुख इंडेक्स—सेंसेक्स और निफ्टी—भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स ओपनिंग में ही बुरी तरह टूटकर 78,968 के स्तर तक गिर गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी इंडेक्स में भी करीब 200 अंकों की गिरावट देखी गई। इस गिरावट के दौर में Reliance से लेकर Tata तक के सभी बड़े स्टॉक्स रेड ज़ोन में ट्रेड करते नजर आए।

ग्लोबल संकेत नहीं बने सहारा (Stock Market Crash Today)

हालांकि ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे थे जैसे जापान का Nikkei और Gift Nifty ग्रीन ज़ोन में ट्रेड कर रहे थे—लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव का गहरा असर घरेलू बाजार पर पड़ा। BSE Sensex अपने पिछले क्लोज़ 80,334.81 की तुलना में गिरते हुए 78,968 पर ओपन हुआ। शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्स ने 700 अंक की गिरावट के बाद 79,633 के स्तर पर कुछ रिकवरी भी दिखाई।

2014 शेयर लाल निशान पर खुले

शुरुआती कारोबार में 2014 कंपनियों के स्टॉक्स पिछले क्लोज के मुकाबले गिरावट के साथ खुले। वहीं, 327 कंपनियों के शेयर ग्रीन ज़ोन में रहे, जबकि 71 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। इस दौरान डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी दिखी और वे रॉकेट की तरह भागते नजर आए।

ग्रीन जोन में ओपन, फिर फिसल गया बाजार

शुरुआती चढ़ाव वाले प्रमुख स्टॉक्स में Titan Company, L&T, Bharat Electronics और Dr Reddy’s Labs शामिल रहे। इसके उलट Power Grid Corp, Adani Ports, Eternal, Adani Enterprises और Asian Paints के शेयर गिरावट के साथ खुले।

इन 10 शेयरों में बड़ी गिरावट (Stock Market Crash Today)

गिरावट वाले प्रमुख शेयरों की बात करें तो PowerGrid के शेयरों में 3%, ICICI Bank में 2%, HUL में 1.50%, Reliance में 1.30% और HDFC Bank में 1.21% की गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप कंपनियों में Indian Hotel में 3.79%, RVNL में 2.87%, NHPC में 2.69% और UCO Bank में 2.50% की गिरावट देखी गई। स्मॉलकैप सेगमेंट में Muthoot Finance के शेयर सबसे ज्यादा टूटे, जो 10% से अधिक गिर गए।

कल भी टूटा था बाजार (Stock Market Crash Today)

गुरुवार को भी शेयर बाजार (Stock Market Crash Today) में उतार-चढ़ाव के बीच अचानक गिरावट देखी गई, जब पाकिस्तान में ड्रोन हमलों की खबर सामने आई। अंतिम कारोबारी घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी बुरी तरह टूट गए। BSE सेंसेक्स 411.97 अंक गिरकर 80,334.81 पर बंद हुआ, जबकि NSE निफ्टी-50 140.60 अंक गिरकर 24,273.80 पर बंद हुआ। इस गिरावट के कारण निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article