Dr.Rl hospital raigarh :- डॉ.आर .एल.हॉस्पिटल में 31अगस्त को पेट एंव लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ संजय अग्रवाल रहेंगे उपलब्ध

डॉ .आर.एल हॉस्पिटल डॉ.संजय अग्रवाल

1 Min Read
Dr.sanjay agarwal

Raigarh health news रायगढ़ :-गौशाला रोड स्थित डॉ आर .एल.हॉस्पिटल में मरीजों की जाँच एवं परामर्श के लिए पेट व लिवर रोग विशेषज्ञ 31 अगस्त रविवार को रायगढ़ आएंगे । डॉक्टर अग्रवाल यहाँ दोपहर 11बजे से शाम 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।  इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जाँच व इलाज करेंगे डॉ. आर .एल.हॉस्पिटल में इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. संजय पित्त की थैली, पेट मे गैस और ऐसीडीटी की समस्या सीने मे जलन खाना और पानी का अटकना, पीलिया और हेपेटाइटिस की समस्या, शराब जनित, रोग पेट मे भरिपन, जी मचलना , पित्तशय और पित्तनली की पथरी खुनी उलटी, पेट मे पानी भरना पेट के छाले, पेट और आंत मे कैंसर फंगल इन्फेक्शन ,पित्त की नलिका के कैंसर की जाँच,लिवर से सम्बंधित बिमारियों का जाँच एंव उपचार करेंगे इसके लिए अस्पताल के मो न. 9179618171 में अग्रिम पंजीयन किया जावेगा असुविधा के बचने के लिए अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading