Crude Oil Price Rise : ईरान-इजरायल (Petrol-Diesel Price Hike) के बीच जंग (Iran-Israel War) बढ़ती जा रही है, जिससे ग्लोबल टेंशन में इजाफा हुआ है। इसका असर न केवल दुनियाभर के शेयर बाजारों पर दिख रहा है, बल्कि क्रूड ऑयल की कीमतें भी लगातार चढ़ती (Crude Oil Price Rise) जा रही हैं। कच्चा तेल महंगा होने के कारण पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हाहाकार सा मच गया, दरअसल सरकार ने अचानक देश में पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल की कीमतों में इजाफा (Petrol-Diesel Price Hike) कर दिया है और नई कीमतें आज से लागू कर दी गई हैं।
सरकार ने अचानक महंगा किया पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike)
पहले से आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान की जनता के लिए ईरान-इजरायल के बीच बढ़ता संघर्ष नई मुसीबत लेकर आया है। क्रूड की कीमतों में लगातार इजाफा होने के चलते पाकिस्तान में सरकार ने रविवार रात एक बड़ा फैसला लेते हुए जनता पर बोझ बढ़ा दिया है।
पाकिस्तानी वित्त विभाग ने पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों (Petrol-Diesel Price Hike) में भारी वृद्धि की अधिसूचना जारी की है। इसके तहत High Speed Diesel Price में 7.95 पाकिस्तानी रुपये और Petrol Price में 4.80 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
अब यहां पहुंची पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price Hike)
पाकिस्तान मीडिया डॉन डॉट कॉम पर सरकारी नोटिफिकेशन के हवाले से जानकारी देते हुए बताया गया है कि Petrol-High Speed Diesel की नई कीमतें ओगरा (तेल और गैस नियामक प्राधिकरण) और संबंधित मंत्रालयों की सिफारिशों के आधार पर निर्धारित की गई हैं।
ताजा बढ़ोतरी के बाद नई कीमतें आज 16 जून 2025 से प्रभावी कर दी गई हैं। अब पाकिस्तान में हाई-स्पीड डीजल (HSD) के प्रति लीटर 254.64 से लेकर 262.59 पाकिस्तानी रुपये/लीटर हो गया है। वहीं पेट्रोल (Petrol Price) 253.63 से 258.43 पाकिस्तानी रुपये/लीटर पहुंच चुका है।
हालांकि, सरकार की ओर से कहा गया है कि फ्यूल प्राइस में ये वृद्धि सरकार की ओर से इन्हें एडजस्ट करने के तौर पर की गई है, जिसके 15 दिन बाद एडजस्ट कर दिया जाएगा। लेकिन अगले रिव्यू तक कीमतें इसी प्रकार रहेंगी।
क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने का असर! (Petrol-Diesel Price Hike)
बता दें कि Israel-Iran Conflict के चलते क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Crude Oil Price में इजाफे का असर तमाम देशों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर देखने को मिलने लगा है — और पाकिस्तान की जनता पर सबसे पहले आफत फूटी है। बता दें कि ब्रेंट क्रूड का दाम 75 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है। WTI क्रूड का जुलाई वायदा भाव 73.99 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है।
भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें
– दिल्ली
– पेट्रोल: ₹94.72 प्रति लीटर
– डीजल: ₹87.62 प्रति लीटर
– मुंबई
– पेट्रोल: ₹103.44 प्रति लीटर
– डीजल: ₹89.97 प्रति लीटर
– चेन्नई
– पेट्रोल: ₹100.76 प्रति लीटर
– डीजल: ₹92.35 प्रति लीटर
– कोलकाता
– पेट्रोल: ₹104.95 प्रति लीटर
– डीजल: ₹91.76 प्रति लीटर
– गाजियाबाद
– पेट्रोल: ₹94.44 प्रति लीटर
– डीजल: ₹87.51 प्रति लीटर
– पटना
– पेट्रोल: ₹105.23 प्रति लीटर
– डीजल: ₹91.49 प्रति लीटर
छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं
– रायपुर:
– पेट्रोल: ₹99.44 प्रति लीटर
– डीजल: ₹93.39 प्रति लीटर
– रायपुर:
– पेट्रोल: ₹99.44 प्रति लीटर
– डीजल: ₹93.39 प्रति लीटर
– बिलासपुर:
– पेट्रोल: ₹100.08 प्रति लीटर
– डीजल: ₹94.03 प्रति लीटर
– दुर्ग:
– पेट्रोल: ₹99.77 प्रति लीटर
– डीजल: ₹93.33 प्रति लीटर
– जांजगीर:
– पेट्रोल: ₹99.66 प्रति लीटर
– कोंडागांव:
– डीजल: ₹94.76 प्रति लीटर
– कोरबा:
– डीजल: ₹93.33 प्रति लीटर
– कोरिया:
– डीजल: ₹94.06 प्रति लीटर
– गरियाबंद:
– पेट्रोल: ₹100.06 प्रति लीटर
– जशपुर:
– पेट्रोल: ₹101.13 प्रति लीटर
– सुकमा:
– पेट्रोल: ₹101.08 प्रति लीटर