क्राइम

Women Murder : बहू को ससुर ने काट डाला फिर लाश को कुएं में फेंका

Balrampur Women Murder : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में देर रात घर के बाहर कुएं के पास मोबाइल पर बात कर रही बहू को ससुर ने गड़ासे से काट डाला। फिर पति, सास-ससुर और देवर ने शव (Women Murder) को घर के पास स्थित कुएं में डाल दिया।

अब पुलिस ने मामले में चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला डिंडो चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चेरा का है। जानकारी के मुताबिक, चेरा निवासी विवाहिता पूजा यादव (22) का शव बुधवार को घर के पास कुएं में पड़ा मिला था।

झारखंड के ग्राम लवालीकला की रहने वाली पूजा की शादी एक साल पहले के आशीष यादव के साथ हुई थी। ससुराल वालों ने पूजा के पिता को फोन पर सूचना दी थी कि, वह किसी लड़के के साथ भाग गई है।

पिता राजेंद्र यादव ने अपने परिचित को पूजा के ससुराल भेजा था, जहां उसने कुएं में पूजा यादव का शव देखकर राजेंद्र यादव को सूचना दी थी। झारखंड से बड़ी संख्या में मायके पक्ष के लोग पहुंच गए तो पूजा का पति आशीष यादव सहित पूरा परिवार घर छोड़कर भाग गया। हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को तैनात करना पड़ा।

पुलिस ने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सिर पर गहरी चोट लगने से पूजा यादव की मौत होने की बात कही। पुलिस ने पति आशीष यादव (23), ससुर जयप्रकाश यादव (42), सास रीता यादव (42) और नाबलिग देवर के खिलाफ हत्या (Women Murder) का केस दर्ज किया था। अब चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि पूजा यादव अक्सर फोन पर किसी से बात करती थी। इस कारण परिवार को शक था कि वह किसी दूसरे लड़के से बात करती है। 14 मई की रात 11 बजे जयप्रकाश यादव गांव के सरपंच के घर बर्थडे पार्टी से लौट रहा था। उसने देखा कि बहू घर से कुछ दूर कुएं के पास किसी से बात कर रही थी।

जयप्रकाश यादव को शंका हुई कि वह किसी लड़के से बात कर रही है। इससे आक्रोशित होकर उसने पशुओं का चारा काटने वाले गड़ासा लाकर उसके सिर पर वार कर दिया। सिर में गहरी चोट के कारण उसकी मौत हो गई।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button