Sunday, October 6, 2024
Homeक्राइमCar Accident : कार पलटी, 2 युवकों की मौत, 3 की हालत...

Car Accident : कार पलटी, 2 युवकों की मौत, 3 की हालत गंभीर

Bilaspur Sedan Car Accident : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार (Car Accident) पहले अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, फिर पलट कर ट्रेलर की चपेट में आ गई। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक हादसे में कार किसी खिलौने की तरह चिपक गई है। उसमें सवार पांच लोग फंस गए। उन्हें निकालने से पहले ही दो लोगों की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को देवरीखुर्द के पांच युवक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने गए थे। सभी कार क्रमांक CG 10 AP 8734 में सवार थे। देर रात युवक बर्थडे मना कर कार से देवरीखुर्द लौट रहे थे। रात करीब 11.30 बजे युवक तोरवा के पावर हाउस के पास पहुंचे थे, तभी कार (Car Accident) बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और तीन-चार बार पलटी।

हादसे के बाद सिडान कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर किसी खिलौने की तरह चिपक गई। वहीं, उसमें सवार युवक अंदर फंसे रहे। आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से युवकों को बाहर निकालने की कोशिश की। घंटों की मशक्कत के बाद तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस हादसे में वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

घंटों की कोशिश के बाद भी अंदर फंसे युवकों के शव बाहर नहीं निकाले जा सके, जिसके बाद परेशान पुलिस ने जेसीबी मंगाई। जेसीबी से कार को उलटा कर दोनों युवकों के शव बाहर निकाले गए। युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। हालांकि, पुलिस मरने वाले युवकों की पहचान नहीं कर पाई है।