Sunday, October 13, 2024
Homeशिक्षाCG School Timings Changed : स्कूलों का समय बदला.. अब इतने...

CG School Timings Changed : स्कूलों का समय बदला.. अब इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं

School Timing Change CG : छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। रायपुर समेत अन्य जिलों में पारा 41 के पार पहुंच गया है। ऐसे में बच्चों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से बचने के लिए छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय (CG School Timings Changed) में बदलाव किया है। प्रदेश के 5 जिलों में अब कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक लगेंगी।

गौरतलब है कि अभी स्कूलों में वार्षिक परिक्षाएं चल रही है। वहीं ज्यादातर परिक्षाएं सुबह की पहली पाली में हो रही हैं वहीं जहां कक्षाएं लग रही है शिक्षा विभाग ने उन स्कूलों के समय में बदलाव किया है।

रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के समय (CG School Timings Changed) में जिला शिक्षा अधिकारी ने टाइमिंग में बदलाव किया है।

इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। दोपहर की चिलचिलाती धूप के कारण बच्चे परेशान हो रहे थे। इसलिए स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। जिसमें अब दो पाली में स्कूल लगेगी। जिसमें सरकारी स्कूल सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक चलेगी।

इसके अलावा बालोद, कोरबा, बीजापुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, माेहला-मानपुर-चौकी जिला शिक्षा अधिकारियों ने भी स्कूल समय में बदलाव का आदेश जारी कर दिया है।

इन दिनों तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। सड़कों पर सन्नाटा है। यह हाल राजधानी समेत सभी जिलों में है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो नए सिस्टम कमजोर हो गया है जिसके चलते प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। जिसके चलते तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।