शिक्षा

Swami Atmanand School : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में इस दिन से होंगे एडमिशन

CG Swami Atmanand School Admission News : छत्तीसगढ़ की स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों (Swami Atmanand School) में इस सत्र में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से आवेदन किए जा सकेंगे। प्रदेश में अभी कुल 404 अंग्रेजी और 348 हिंदी आत्मानंद स्कूल संचालित हैं सभी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन इसी तारीख से मंगाए गए हैं। 5 मई तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद 5 से 10 मई तक प्रवेश के लिए लॉटरी निकलेगी। इसके बाद 11 से 15 मई तक एडमिशन होंगे।

नए सत्र से इन स्कूलों का संचालन स्कूल शिक्षा विभाग करेगा। अब तक ये स्कूल कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति से संचालित हो रहे थे। चर्चा यह भी है कि प्रदेश में आगामी शिक्षक भर्ती इन स्कूलों में भी हो सकती है। 10 तारीख से सेजस पोर्टल शुरू हो जाएगा। इसके माध्यम से आवेदन किए जा सकेंगे।

सभी स्कूलों में कक्षा पहली से 12वीं तक के लिए 50-50 सीटें हैं। कक्षा पहली में प्रवेश के लिए बच्चों की उम्र साढ़े 5 साल से साढ़े 6 साल के बीच ही होना चाहिए। कक्षा-1 में प्रवेश के लिए उम्र की गणना 31 मई 2024 के आधार पर होगी। इसी तरह कक्षा-2 से 12वीं तक अंग्रेजी मीडियम के बच्चों का ही एडमिशन होगा। इसका सत्यापन उनकी टीसी और मार्कशीट से किया जाएगा।

संचालनालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों में राज्य में पूर्व से चल रहे अंग्रेजी माध्यम के 152 प्राइमरी एवं 153 मिडिल स्कूलों के विद्यार्थियों को कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं में प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल की क्षमता के अनुसार प्रवेश देने का अधिकार कलेक्टर की अध्यक्षता वाली सोसायटी को होगा।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम (Swami Atmanand School) के प्रदेश में कुल 403 स्कूल हैं। जबकि रायपुर में 33 हैं। इनमें 5 पिछले साल ही शुरू हुए हैं। पिछली बार नए स्कूलों में केवल पहली से 9वीं तक 40-40 सीटों पर ही प्रवेश हुए थे। इनमें कक्षा पहली के लिए ही हर स्कूलों में 500 से 800 आवेदन आए थे। किसी भी तरह बच्चों को एडमिशन मिल जाए, यह सोचकर परिजनों ने बच्चों के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में आवेदन भरे थे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button