Wednesday, October 9, 2024
Homeशिक्षाCBSE New Syllabus : सीबीएसई ने इन कक्षाओं के Syllabus में किया...

CBSE New Syllabus : सीबीएसई ने इन कक्षाओं के Syllabus में किया बदलाव, जानिए नई गाइडलाइंस

CBSE NEW SYLLABUS : राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (National Council of Educational Research and Training – NCERT) ने कक्षा 3 से कक्षा 6 तक के लिए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तक (Syllabus and Textbook) में बदलाव (CBSE New Syllabus) कर दिया है। इस बारे में CBSE की ओर से सभी स्कूलों को एक पत्र लिखकर जानकारी दी गई है। इस पत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए अन्य कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं होगा। सीबीएसई अधिकारियों के अनुसार, एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो जाएगा।

सीबीएसई के शैक्षणिक निदेशक जोसेफ इमैनुएल ने कहा कि स्कूलों को सलाह दी है कि स्कूल साल 2023 तक एनसीईआरटी की ओर से प्रकाशित पाठ्यपुस्तकों की जगह कक्षा 3 और 6 के लिए इन नए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों का पालन करें।

वहीं ये भी कहा गया है कि कक्षा 6 के लिए एक ब्रिज कोर्स और कक्षा 3 के लिए एनसीईआरटी की ओर से गाइडलाइंस तैयार की जा रही है। ताकि छात्रों को नई शैक्षणिक जानकारी और नए पाठ्यक्रम ढांचे 2023 के साथ स्टडी करने में किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

एनसीईआरटी से गाइडलाइंस मिलने के बाद सभी स्कूलों को पूरी सामग्री ऑनलाइन भेजी जाएगी। बोर्ड स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

पाठ्यक्रम के बदलाव के मामले में शिक्षा मंत्रालय ने पिछले साल नोटिफिकेशन जारी किया था। NCF की ओर से पहले भी 1975, 1988, 2000 और 2005 में चार बदलाव किए जा चुके हैं। बता दें कि 1 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए अन्य कक्षाओं के पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं होगा।

कुछ महीनों पहले अभिभावकों को बच्चों के स्कूल जल्दी खुलने को लेकर मैसेज आ रहे थे। इसमें कहा गया था कि 1 अप्रैल से पहले नया शिक्षा सत्र शुरू हो जाएगा। ऐसे में पैरेंट्स भी परेशान हो गए थे। लिहाजा इस पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आदेश जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि सभी स्कूलों को 1 अप्रैल से पहले शैक्षणिक सत्र शुरू करने पर कार्रवाई की जा सकती है। सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को 1 अप्रैल से 31 मार्च तक एकेडमिक सेशन का सख्ती से पालन किया जाए।