Sunday, October 13, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजNew Flight : रायपुर से इन शहरों के लिए विमान सेवा शुरू,...

New Flight : रायपुर से इन शहरों के लिए विमान सेवा शुरू, जानें किराया

Raipur News : राज्यभर के हवाई यात्रियों (New Flight) के लिए राहत की खबर है कि रायपुर से लखनऊ और भुवनेश्वर के लिए नई फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया है। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सुबह 9.45 बजे रायपुर आने के बाद 10.15 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई। यही फ्लाइट भुवनेश्वर से दोपहर 12.37 को उड़कर रायपुर पहुंची और करीब एक घंटे बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गई।

बुधवार से शुरू हुई इस फ्लाइट (New Flight) को गुरुवार को भी भरपूर यात्री मिले। लखनऊ से अयोध्या जाना आसान होने की वजह से भी लोग इस फ्लाइट का उपयोग कर रहे हैं। गौरतलब है कि 4 जून को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में मरम्मत के दौरान क्रेन में खराबी आने पर इस उड़ान को कैंसिल कर दिया गया था। अचानक उड़ान रद्द होने से यात्रियों ने हंगामा भी किया था।

इसी तरह इंडिया वन की ओर से गुरुवार 6 जून से भुवनेश्वर के लिए 9 सीटर लाइट फ्लाइट शुरू की गई है। रायपुर से चलने वाली यह पहली फ्लाइट है जो केवल 9 सीट वाली है। यह उड़ान हफ्ते में एक ही दिन गुरुवार को संचालित होगी।

भुवनेश्वर से यह फ्लाइट सुबह 8.50 बजे उड़कर 9.15 को उत्केला और वहां से 9.30 बजे रवाना होने के बाद दोपहर 1.40 को रायपुर पहुंचेगी। यही फ्लाइट सुबह 11 बजे रायपुर से उड़ान भरकर दोपहर 12.10 बजे उत्केला पहुंचेगी। 12.30 बजे उत्केला से उड़कर 1.45 बजे वापस भुवनेश्वर पहुंचेगी।

9 सीटर इस लाइट फ्लाइट के लिए ट्रैवल्स संचालकों को 6 सीट की बुकिंग करने कहा गया है। इस फ्लाइट में रायपुर से उत्केला (ओडिशा) का किराया 2486 रुपए तय किया गया है। उत्केला ओडिशा के जिला कालाहांडी में स्थित है। रायपुर से ज्यादातर कारोबारी इस फ्लाइट का उपयोग करेंगे, क्योंकि अधिकतर का कालाहांडी में कोई न कोई कारोबार है।