Bemetra Road Accident News : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हुए एक सड़क हादसे (Bemetra Road Accident) में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वालों में 2 सगे भाई हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक से गिरकर मौत हुई है। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मटका का है।
जानकारी के मुताबिक हादसा NH-30 पर हुआ है। मरने वालों में कोमल साहू (21), मुकेश साहू (22) और उनका दोस्त रवि यादव शामिल है। तीनों युवक अर्जुनी के रहने वाले थे और दोस्त की बारात में शामिल होने बंधी गांव गए थे।
पुलिस के मुताबिक हादसा शनिवार देर रात हुआ है। तीनों युवक बाइक से अपने दोस्त की बारात में शामिल होने बंधी गांव गए हुए थे। इसके बाद देर रात अपने गांव लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।