आम मुद्दे

Jp Ceo : ग्रामीणों के आवेदन को दबाकर बैठी थीं सीईओ, आंदोलन की चेतावनी के बाद खुली नींद…!

Baramkela News : ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत के लिए जनपद पंचायत सीईओ (Jp Ceo) को आवेदन किया था। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने की बजाय जनपद पंचायत सीईओ आवेदन को दबाकर बैठी थी। लगभग महीने भर तक आवेदन पर कोई एक्शन नहीं लेने पर ग्रामीणों ने जब जनपद पंचायत के दफ्तर में बैठने की चेतावनी दी तो सीईओ की नींद खुली और कल सोमवार 19 फरवरी से ही इस पर काम करवाने का मौखिक आश्वासन दी।

बता दें कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरडीह के आश्रित ग्राम रंगाडीह के ग्रामीणों द्वारा 8 जनवरी काे जपं सीईओ को एक ज्ञापन सौंपा था। ग्रामीणों ने अपनी इस शिकायत में बताया था कि गौरडीह से लेकर रंगाडीह बस स्टैंड तक की सड़क सालों से खराब है।

इस रोड में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्‌ढ़े हो गए हैं। बारिश के दिनों में सड़क में जलभराव के कारण आवाजाही में परेशानी होती है। जबकि गर्मी के दिनों में धुल के गुब्बार उड़ने से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जबकि इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है। वहीं इसी रास्ते से स्कूली बच्चे भी आते-जाते हैं। सड़क की स्थिति दयनीय होने के कारण परेशानी हो रही।

ग्रामीणों द्वारा सात दिनों के भीतर इस सड़क की मरम्मत करने की मांग रखी थी, लेकिन लगभग डेढ़ महीने बाद भी इस पर कोई काम नहीं हुआ तो ग्रामीणों द्वारा जनपद पंचायत सीईओ को आंदोलन की चेतावनी दी। तब जाकर सीईओ (Jp Ceo) ने इस पर गंभीरता दिखाई है और सोमवार 19 फरवरी को मौके पर सरपंच सचिव के साथ अन्य अफसरों को भेजने मौखिक आश्वासन दिया है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button