Sunday, October 6, 2024
Homeआम मुद्देLPG Price : कल फिर सस्ता होगा एलपीजी सिलेंडर!

LPG Price : कल फिर सस्ता होगा एलपीजी सिलेंडर!

LPG Price Change : कल यानी 1 अप्रैल ने नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो रही है। फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन ही कई ऐसे बदलाव होंगे, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। ऐसा ही एक बदलाव एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) की कीमत से जुड़ा है।

दरअसल, सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) की कीमत को निर्धारित करती हैं। इसी कड़ी में अप्रैल महीने की एलपीजी सिलेंडर की कीमत तय होगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि सिलेंडर की कीमत में कटौती हो सकती है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रति सिलेंडर 874 रुपए कीमत है।

100 रुपये की मिली है राहत : बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिला दिवस यानी पर 8 मार्च को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने की घोषणा की थी। इस कटौती के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है। जबकि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 874 रुपए प्रति सिलेंडर कीमत है। वहीं, उज्जवला योजना के लाभार्थियों को इस कीमत पर 300 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलती है। ऐसे में लाभार्थियों के लिए एलपीजी सिलेंडर 574 रुपये में उपलब्ध है।

छह महीने में दूसरी बार कटौती : मार्च महीने में पिछले छह महीने में दूसरी बार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी। अगस्त 2023 में रक्षाबंधन के मौके पर एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। इसी तरह अक्टूबर 2023 में उज्जवला लाभार्थियों की सब्सिडी भी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई थी। बता दें कि तब मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने वाले थे। वहीं वर्तमान में लोकसभा चुनाव हो रहा है। इससे कीमत में कटौती होने की पूरी संभावना है।