छत्तीसगढ़

Ram Mandir Ayodhya : रामलला की नगरी अयोध्या भेेजी गई 110 क्विंटल आटा और 30 क्विंटल दाल

Raipur News : 22 दिसंबर को अयोध्या में श्री राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इससे पहले देशभर से खास तोहफे अयोध्या भेजे जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से राम के ननिहाल से ऐसा ही प्रेम भेजा गया है। ट्रक में भरकर कुछ खास चीजें अयोध्या रवाना की गईं।

मंगलवार को रायपुर के विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और कुछ समाजसेवी परिवारों ने मिलकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भोग प्रसादी भेजी। इनमें हजारों किलो का राशन, पूजा की सामग्री, संतों के लिए चीजें कंटेनर में भरकर भेजी गई हैं। रायपुर के दानी और तोष्णीवार परिवार ने सबसे पहले ट्रक की पूजा की। इसमें भगवान राम की तस्वीर लगाई गई। आरती के बाद भागवा ध्वज दिखाकर, जय-जय श्री राम के नारों के साथ ट्रक को रवाना किया गया।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को राजधानी रायपुर से कंटेनर में 11 हजार किलो आटा, चना दाल – 3000 किलो, खाने का तेल – 2100 लीटर, हल्दी 111 किलो, नमक 111 किलो, लाल मिर्च 51 किलो, जीरा 51 किलो, धनिया 51 किलो, 1100 नारियल भेज गए हैं।

इसके पहले भेजे गए थे चावल : इसके पहले भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से अयोध्या (Ram Mandir Ayodhya) चावल भेजे गए थे। राइसमिल एसोसिएशन द्वारा हजारों क्विंटल चावल सप्रेम भेंट किया गया है। जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर चावल से भरे 11 ट्रकों को रवाना किया था। इस चावल से अयोध्या में रामलला के भक्तों के लिए प्रसाद बनाया जाएगा।

22 जनवरी को रायपुर में यह होगा खास : रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में बड़ी स्क्रीन लगाकर अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और पूजन का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इस दिन मंदिर की सजावट के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा । साथ ही संध्या बाद मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) प्रांगण में दीपक जालाए जाएंगे।

22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर गुढिय़ारी कोटा स्थित विवेकानंद विद्यापीठ के सामने 11 लाख दिए जलाए जाएंगे। इसके साथ ही लेजर शो और भव्य आतिशबाजी की जाएगी। वहीं 23 से 27 जनवरी को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार लगेगा। यह आयोजन एक्स आर्मी फ ाउंडेशन और स्व पुरुषोत्तम अग्रवाल फ ाउंडेशन की ओर से किया गया है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button