Monday, November 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़Baramkela : पहले लिया 20 हजार, फिर कांग्रेस नेता के साथ दो...

Baramkela : पहले लिया 20 हजार, फिर कांग्रेस नेता के साथ दो पंचायत सचिवों ने ग्रामीण को जमकर पीटा

Baramkela News : पीएम आवास ( ग्रामीण) योजना में लाभ दिलाने के लिए 20,000 लेने के बाद पंचायत सचिव सुनील पटेल व पंचायत सचिव गोविंदा पाढी द्वारा ग्रामीण को जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में दो दिन बाद बरमकेला पुलिस (Baramkela) ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया है। पीड़ित का आरोप है कि इस मारपीट में गांव के कांग्रेस नेता व उसके परिजन भी शामिल थे।

प्रार्थी अविनाश साहू ग्राम बोईरडीह ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसपी को दिए गए शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत बोईरडीह के पंचायत सचिव सुनील पटेल व ग्राम पंचायत कोतरा के पंचायत सचिव गोविंदा पाढी को तीन वर्ष पहले पीएम आवास योजना में आबंटन स्वीकृति के लिए 20,000 रुपए नगद दिया था।

आवास योजना का लाभ नहीं मिलने पर उक्त राशि की मांग करने पर दोनों बुधवार रात 9 बजे के आसपास ग्रामीण अविनाश साहू के घर में आकर गाली गलौज करते हुए डंडे से मारे और जान से मारने की धमकी दी।

इस मारपीट में पंचायत सचिव गोविंदा पाढी के रिश्तेदार व कांग्रेस नेता गणपति पाढी व अमन पाढी, बिट्टू पाढी, रिंकू पाढी व सिंकू पाढी भी नशे की हालत में शामिल होकर साथ दिया।

इन लोगों ने प्रार्थी अविनाश साहू को धमकाते हुए कहा कि यदि एफआईआर दर्ज कराओगे तो जान से मार देगें। पीड़ित ग्रामीण ने बरमकेला पुलिस ( Baramkela) में इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा तो दर्ज नहीं किया।

ऐसे में पीड़ित ने शुक्रवार को एसपी सारंगढ़ से मामले की शिकायत करने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।

ग्रामीण के साथ हुई मारपीट व गाली गलौज का सारा घटना उसके घर आंगन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसके बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में हाथ कांप रही है।

हालांकि बरमकेला पुलिस का कहना है कि मामले का आवेदन मिलने के बाद जांच शुरु कर दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

https://youtube.com/shorts/HPYCb-xw5wU?si=54e4cNY8UpVbPgAg