Tuesday, September 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़PM Kisan Scheme : साइबर ठग अब पीएम किसान के नाम पर...

PM Kisan Scheme : साइबर ठग अब पीएम किसान के नाम पर कर रहे ठगी, भूलकर भी न करें ये गलती

CG Fraud News : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Scheme) की राशि खाते में आ गई या नहीं। किसानों को ये जानने में सुविधा हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान एप लांच किया है।

बाजार में इन दिनों इस एप के नाम से एक फर्जी लिंक वायरल है। इस पर क्लिक करते ही बैंक खाते से पैसे पार हो रहे हैं। एक जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर में किसानों से ठगी के ऐसे दर्जनभर से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

ऐसे में छत्तीसगढ़ शासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए किसानों से अपील की है कि वाटसएप, फेसबुक या दूसरे किसी भी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर आने वाले किसी भी लिंक पर यूं ही क्लिक न करें।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया, पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) नाम से एक एप्लीकेशन का एपीके लिंक लगातार वायरल हो रहा है। यह साइबर फ्राड है। इस एपीके लिंक पर क्लिक करते ही एक एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड हो जाता है।

इसके बाद हैकर्स आपके फोन और सिम को हैक कर अपने कंट्रोल में ले लेते हैं। इससे लोगों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। साइबर फ्राड होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल करें।

इस तरह बरतें सावधानी…
– पासवर्ड या सोशल सिक्योरिटी नंबर किसी से शेयर न करें।
– किसी अनजान को वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी न बताएं।
– व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी किसी से साझा ना करें।
– कंपनियों से जुड़े मेल, लिंक पर क्लिक करने से बचें।
– फोन कॉल पर किसी को बैंक खाते से जुड़ी जानकारी न दें।