Wednesday, October 9, 2024
HomeमनोरंजनSunidhi Chauhan : सिंगर सुनिधि ने प्यार के लिए परिवार से...

Sunidhi Chauhan : सिंगर सुनिधि ने प्यार के लिए परिवार से की बगावत, 13 साल बड़े लड़के से की शादी, फिर…..

Sunidhi Chauhan Pics :  बॉलीवुड की फेमस सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी शानदार अवाज दी है। वो बॉलीवुड इंडस्ट्री की टैलेंटेड सिंगर्स में से एक हैं। सिंगर सुनिधि चौहान ने अपने करियर में कम उम्र से ही सफलता पाई है। वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में काफी दर्द झेले हैं। आइए बताते हैं पूरी बात…

sunidhi chauhan first marriageअपनी सिंगिंग स्किल्स से लोगों के बीच पहचान बनाने वाली सिंगर सुनिधि चौहान ने 13 साल की उम्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उन्हें साल 1996 में म्यूजिक रियलिटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ से पहचान मिली। सुनिधि को जितनी ही सक्सेस अपने करियर में मिली उससे कई ज्यादा ठोकरें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में झेली हैं।
Sunidhi chauhan divorce reason
sunidhi chauhan lovelifeहालांकि उनका दूसरे धर्म के लड़के के साथ शादी करना किसी को रास नहीं आ रहा था, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस ने अपने प्यार के खातिर परिवार वालों से बगावत कर डाली थी और खुद से 13 साल बड़े एक मुस्लिम लड़के साथ शादी की। बता दें कि सुनिधि और बॉबी खान के बीच सब कुछ सही होने के बाद भी दोनों के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे। इसी वजह से दोनों के बीच धर्म को लेकर दीवार खड़ी हो गई।
Sunidhi chauhan first husbnad
Sunidhi chauhan songs
sunidhi chauhan
सुनिधि की उस मुश्किल समय में अनु मलिक ने मदद की थी। इसके बाद फिर से उन्होंने अपने करियर पर ध्यान दिया और फिर उन्हें तलाक के करीब 9 साल बाद फिर से प्यार हुआ। उनके दोस्त हितेश सोनिक उनकी जिंदगी में आए और फिर दोनों ने शादी कर ली। बता दें कि साल 2012 में सुनिधि और हितेश ने शादी रचाई और करीब 6 साल बाद साल 2018 में उन्हें एक बेटा हुआ।