करियर

Jobs in Raipur : कम्प्यूटर ऑपरेटर के 100 पदों पर होगी सीधी भर्ती, 12वीं पास युवा करें आवेदन, देखें डिटेल्स

जॉब डेस्क। नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगारों के पास रोजगार का सुनहरा अवसर है। दरअसल, प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 100 कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर द्वारा संकल्प परियोजना के अंतर्गत लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 24 फ रवरी को सुबह 10:30 बजे से 3 बजे तक किया जायेगा। इस प्लेंसमेंट कैंप में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के स्टेट नोडल एजेंसी सोसायटी द्वारा अधिकृत निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठान कलर प्लास्ट सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा, आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके वितरण के लिये युवाओं के चयन हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा। इस संस्थान द्वारा कम्पयूटर ऑपरेटर के लगभग 100 पदों के लिये साक्षात्कार लिया जाएगा।

 

 

जानिए, योग्यता व उम्र : सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर ने बताया कि रायपुर जिले के ऐसे युवा जो कम से कम 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण है। जिन्हें कम्पयूटर ऑपरेट करने का ज्ञान हो और जिनकी आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष तक हो। ऐसेे युवा अपने सभी प्रमाण पत्रों के मूल एवं सत्यापित प्रतिलिपि के साथ इस प्लेसमेंट कैंप में साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकतें हैं। यह प्लेसमेंट कैंप युवाओं के लिये पूर्णत: नि:शुल्क है।

 

 

12 हजार रुपए मिलेगा तनख्वाह : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना या प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत डोमेस्टिक डाटा ऐंन्ट्री ऑपरेटर, ऑफि स अस्सिटेंट आदि व्यवसाय में कौशल प्रशिक्षित युवाओं को चयन में प्राथमिकता दिया जायेगा। इसके लिए चयनित युवाओं को उनके योग्यता एवं कार्यानुसार प्रतिमाह 8 हजार से 12 हजार रूपये का मानदेय दिया जाएगा एवं इनका कार्यक्षेत्र रायपुर जिला होगा।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button