Friday, October 11, 2024
HomeकरियरNursing Entrance Exam : 7 से भरे जाएंगे नर्सिंग एंट्रेस फार्म, 13...

Nursing Entrance Exam : 7 से भरे जाएंगे नर्सिंग एंट्रेस फार्म, 13 जून को परीक्षा, इन्हें नहीं देना होगा शुल्क

Nursing Entrance Exam CG : छत्तीसगढ़ में शासकीय और निजी कॉलेजों में वर्ष 2024-25 शैक्षणिक सत्र में स्नातक नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश (Nursing Entrance Exam) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 07 अप्रैल 2024 निर्धारित कर दी गई है। बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in और vyapamaar.cgstate.gov.in/  पर ऑनलाईन 07 अप्रैल तक भर सकते है।

व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के संयुक्त नियंत्रक जे. सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन कोई परीक्षा शुल्क अभ्यर्थियों से नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थिंयों को ऑनलाईन आवेदन भरने के बाद 08 अप्रैल से 10 अप्रैल तक त्रुटि सुधार की सुविधा भी रहेगी।

स्कूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 और संशोधन नियम 2022 के प्रावधानों के तहत की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी, काउसलिंग, आवंटन आदि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in और vyapamaar.cgstate.gov.in/  पर प्राप्त की जा सकती है।

छत्तीसगढ़ में BSc. नर्सिंग कोर्स के लिए 7500 सीटें है। प्रदेश के 140 से कॉलेजों में कोर्स का संचालित हो रहा है। इनमें 8 सरकारी कॉलेज और 132 प्राइवेट कॉलेज शामिल हैं। पिछले साल BSc नर्सिंग में प्रवेश के लिए 48 हजार से अधिक स्टूडेंट ने आवेदन किया था।

व्यवसायिक परीक्षा मंडल मिली जानकारी के मुताबिक BSc नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 13 जून को आयोजित की जाएगी। वहीं अभ्यर्थिंयों को ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद 8 से 10 अप्रैल तक त्रुटि सुधार की सुविधा भी रहेगी।

पोस्ट बेसिक की प्रवेश परीक्षा 30 मई पूर्वाह्न और MSc की 30 मई को अपराह्न आयोजित होगी। ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियों का सुधार 12 से 14 अप्रैल के बीच हो सकेगा।

प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका, प्रवेश परीक्षा नियम, पाठ्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी व्यवसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड की जा चुकी है। वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।