Sunday, October 6, 2024
HomeकरियरCG Vyapam Exam Calendar : व्यापमं ने जारी किया एग्‍जाम कैलेंडर, 11...

CG Vyapam Exam Calendar : व्यापमं ने जारी किया एग्‍जाम कैलेंडर, 11 परीक्षाओं की तारीखें घोषित

Chhattisgarh Vyapam Time Table 2024 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन (CG Vyapam Exam Calendar) जारी कर दिया है। 11 अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं के लिए तिथियां निर्धारित की गई है। पहली प्रवेश परीक्षा प्री-एमसीए और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए 30 मई को सुबह परीक्षा आयोजित होगी।

30 मई की प्री एमसीए की परीक्षा (CG Vyapam Exam Calendar) सुबह होगी, उसी दिन पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षा भी सुबह होगी जबकि 30 मई की शाम को MSC नर्सिंग की परीक्षा रखी गई है। 2 जून की सुबह बी.एड और शाम को डीएलएड की परीक्षाएं होनी है।

वहीं प्री-बीएड और डीएलएड की प्रवेश परीक्षा दो जून को अलग-अलग पाली में आयोजित की जाएगी। पीईटी की परीक्षा छह जून, पीपीएचटी की परीक्षा छह जून, बीएससी नर्सिंग 13 जून, प्री-बीए बीएड, बीएससी बीएड की परीक्षा 13 जून, पीएटी, पीवीपीटी की परीक्षा 16 जून और पीपीटी की परीक्षा 23 जून को होगी। प्रवेश परीक्षा 30 मई से शुरू होकर 23 जून तक चलेगी।

प्रवेश परीक्षाओं में लगभग तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देते हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी, लेकिन अभी समय निर्धारित नहीं है। अभी आवेदन प्रक्रिया की तिथि भी निर्धारित नहीं है। जो बाद में घोषित की जाएगी। अभी सिर्फ प्रवेश परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए छात्र व्यापमं की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।