राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ रायगढ़। कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामु स्वा केन्द्र चपले विख (खरसिया) जिला- रायगढ़ (छग) चपले, एचआर मैनेजर (S.K.Y. Ltd) टेमटेमा विख खरसिया, जिला – रायगढ़ 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर सेवा पखवाडा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान अभियान आयोजित करने के संबंध मे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय द्वारा 1 अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाने के लिए स्लोगन, नारा, एवं व्यापक प्रचार प्रसार राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। जिसका उद्देश्य अधिकतम लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करना एवं रक्त संग्रह को अनुकुलित करना है।
अतएव उक्त संबंध में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर सेवा पखवाडा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान अभियान दिनांक 26 सिंतबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले खरसिया में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है जिसमें अपने अधिनस्त अधिकारी / कर्मचारी को स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करने की अपील की है ।
स्काई एलॉयज ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर,
