Shefali Jariwala Death News : अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala Passes Away) का शुक्रवार रात अचानक निधन हो गया। शुरुआत की जांच रिपोर्ट के अनुसार, शेफाली को दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टर एक्ट्रेस की जान नहीं बचा पाए और उन्होंने उन्हें मृत घोषित कर दिया, उनके निधन की खबर से मनोरंजन इंडस्ट्री और फैंस में दुख का माहौल है।
एक्ट्रेस का शव (Shefali Jariwala Passes Away) रात करीब 12:30 बजे अंधेरी के कूपर अस्पताल लाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। कूपर अस्पताल के एएमओ (सहायक चिकित्सा अधिकारी) ने बताया कि शव किसी और अस्पताल से लाया गया है, इसलिए मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।
इस दौरान, मुंबई पुलिस रात में शेफाली के अंधेरी वाले घर पर जांच करने गई। फॉरेंसिक टीम वहां पहुंची और घर की अच्छी तरह से जांच की गई। हालांकि, शेफाली की मौत पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन पुलिस और फॉरेंसिक टीम जो जांच कर रही है, उससे मामला संदिग्ध लग रहा है।
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala Passes Away) ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत लिया। 2002 में आई प्रसिद्ध म्यूज़िक वीडियो ‘कांटा लगा’ में उनके डांस ने उन्हें तुरंत लोकप्रिय बना दिया। शेफाली का ग्लैमरस लुक और उनके कई टैटू, कमर में बेली बटन, पियर्सिंग और मॉडर्न कपड़े ने उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जाना जाने वाला बना दिया।
इस म्यूज़िक वीडियो के हिट होने के बाद भारत में रीमिक्स म्यूजिक का नया दौर शुरू हुआ। इसके अलावा, उन्होंने कई टीवी सीरियल और प्रोजेक्ट्स में काम किया, और इसके लिए उन्हें बहुत सराहा गया।
ये भी पढ़े : Kisan E-Mitra Chatbot : व्हाट्सएप पर पूछिए, तुरंत पाइए जवाब – किसानों के लिए लांच हुआ किसान ई-मित्र चैटबॉट
बिग बॉस के सीजन 13 में शेफाली एक कंटेस्टेंट के रूप में आई थीं। उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री के ज़रिए शो में शामिल हुए थे। उनके बर्ताव और दूसरों के प्रति प्यार ने उन्हें दर्शकों में बहुत लोकप्रिय बना दिया था। बिग बॉस शो का होस्ट सुपरस्टार सलमान खान होते हैं। इसके अलावा, उसने डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 5 में हिस्सा लिया था।
भारतीय पॉप कल्चर में शेफाली (Shefali Jariwala Passes Away) एक प्रसिद्ध नाम हैं। ‘कांटा लगा’ गाना रिलीज होते ही पूरे देश में बहुत लोकप्रिय हो गया था और इससे कलाकार ने स्टारडम पाया। 2002 में आया गाना ‘कांटा लगा’, जिसमें शेफाली ज़रीवाला दिखीं, असल में 1964 की फिल्म ‘समझौता’ के प्रसिद्ध गाने ‘कांटा लगा’ का नया संस्करण था। इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया है और संगीत कल्याणजी-आनंदजी ने बनाया है। 2002 में DJ Doll ने एक नया वर्ज़न बनाया था और इस गाने को टी-सीरीज ने रिलीज किया था।
शेफाली गुजरात की थीं (Shefali Jariwala Passes Away)
शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ। उनके पिता का नाम सतीश है और मां का नाम सुनिता है। 2014 में शेफाली ने टीवी एक्टर प्राग त्यागी से शादी की थी।