Administrator NewsBreaking News

IPS Officers Transferred : 5 IG समेत छत्तीसगढ़ के 9 जिलों के एसपी हटाए गए, देखें ट्रांसफर लिस्ट

20 IPS Officers Transferred In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में गृह विभाग ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव (IPS Officers Transferred) करते हुए 20 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसमें 5 आईजी, 1 डीआईजी, 1 एआईजी और 9 जिलों के एसपी शामिल हैं।

सरगुजा और राजनांदगांव रेंज के आईजी भी बदले गए हैं। नए आदेश के तहत दीपक झा को सरगुजा और अभिषेक शांडिल्य को राजनांदगांव रेंज का आईजी नियुक्त (IPS Officers Transferred) किया गया है।

जिलों के एसपी स्तर पर भी अहम बदलाव हुए हैं। राजेश अग्रवाल को सरगुजा, विजय अग्रवाल को दुर्ग, भावना गुप्ता को बलौदाबाजार, सूरज सिंह को धमतरी और लक्ष्य शर्मा को खैरागढ़ का नया एसपी बनाया गया है।

वहीं, आंजनेय वार्ष्णेय को सारंगढ़-बिलाईगढ़ और योगेश पटेल को बालोद का एसपी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एसआर भगत को गौरेला-पेंड्रा और विजय पांडे को जांजगीर-चांपा का एसपी (IPS Officers Transferred) बनाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button