Thursday, November 7, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजMahtari Vandan Yojana : 1 अप्रैल को नहीं, इस तारीख को आएगी...

Mahtari Vandan Yojana : 1 अप्रैल को नहीं, इस तारीख को आएगी महतारी वंदन योजना की राशि

Chhattisgarh News Today : छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत 1 हजार रुपए हर महीने मिलने हैं। इस योजना की दूसरी किस्त 1 अप्रैल को मिलने की बात सरकार ने कही थी लेकिन यह राशि 1 अप्रैल को नहीं आएगी। मुख्यमंत्री ने इसका कारण, वित्तीय वर्ष खत्म होना बताया है।

मार्च में ही इस योजना की शुरुआत हुई थी। अब रुपए देने की तारीख में बदलाव किया गया है। शनिवार को जब रायपुर के कांदुल में CM साय भाजपा के विजय बूथ अभियान में शामिल हुए तब उन्होंने इसकी जानकारी दी।

सीएम ने कहा कि हमने महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत 1 अप्रैल को महिलाओं को राशि जारी करने का वादा किया था। मगर अब ये 1 अप्रैल को नहीं हो पाएगा। क्योंकि वित्तीय वर्ष खत्म हो रहा है, तो 1 अप्रैल को छुट्‌टी का दिन होगा, मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। अब 2 और 3 तारीख को पैसे जारी कर दिए जाएंगे जो महिलाओं के खाते में आ जाएंगे।

मुख्‍यमंत्री साय ने इस दौरान कांग्रेस की नारी न्‍याय गारंटी योजना पर भी तंज कसा है। उन्‍होंने कहा, कांग्रेस ख्‍याली पुलाव पकाते रहे, भारत की जनता का विश्‍वास कांग्रेस पार्टी से उठ चुका है। पांच साल कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता को केवल ठगने का काम किया है। अब ये एक लाख या पांच लाख देने की बात करे तो जनता इन पर विश्‍वास करने वाली नहीं है।