Wednesday, October 9, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजMahtari Vandan Yojana : दो बार तारीख बदली, अब सरकार ने बताई...

Mahtari Vandan Yojana : दो बार तारीख बदली, अब सरकार ने बताई फाइनल तिथि, इस दिन मिलेगी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त

Mahtari Vandan Yojana First Installment : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की पहली किस्त जारी करने अब नई तारीख सामने आयी है। इसके पहले सरकार दो बार तारीख बदल चुकी है। पहले 8 मार्च और बाद में 7 मार्च की तारीख तय हुई थी, लेकिन प्रधानमंत्री का समय नहीं मिलने से कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था। अब सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि महिलाओं के खाते में 10 मार्च को पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव के आफिस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया एक्स (टि्वटर) पर जानकारी साझा की है।

नई तारीख के ऐलान के साथ ही अब प्रधानमंत्री की सभा को लेकर तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली महिलाओं को यह राशि जारी करेंगे। राजधानी समेत जिला और ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महिला सम्मेलन का आयोजन महतारी वंदन सम्मेलन (Mahtari Vandan Yojana) के रूप में किया जाएगा।

प्रधानमंत्री हितग्राहियों से वर्चुअली बात भी करेंगे। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे और महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की सभी पात्र विवाहित महिला हितग्राहियों के खाते में DBT के जरिए राशि ट्रांसफर करेंगे। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को फायदा मिलेगा। महिलाओं का खाते में पहली किस्त के तौर पर एक हजार रुपए डाले जाएंगे।

महिला और बाल विकास विभाग को कार्यक्रम की जिम्मेदारी मिली है। योजना का क्रियान्वयन ठीक ढंग से हो इसके लिए राजधानी के साथ ही हर जिले में कंट्रोल रूप बनाकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। योजना से जुड़ी कोई समस्या होने पर महिला हितग्राही हेल्पलाइन नंबर पर 0771-2220006, 0771-6637711 और 7247753212 पर कॉल कर समस्या का निराकरण करा सकती हैं।

महतारी वंदन योजना के नोडलों के अनुसार सबसे ज्यादा फॉर्म कोंडागांव, दुर्ग, बिलासपुर, बलरामपुर और रायगढ़ में रिजेक्ट हुए है। इसी तरह से सबसे कम आवेदन फॉर्म मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सरगुजा, सुकमा, कोरिया और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में रिजेक्ट हुए हैं।