Chhattisgarh Latest News : लंबे इंतजार के बाद रायपुर से जगदलपुर के लिए नई उड़ान शुरू (Flight Starting Jagdalpur) की जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से 31 मार्च से रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट शुरू की जा रही है। इसका शुरुआती किराया 2299 रुपए होगा। इसके बाद सीटों की उपलब्धता के अनुसार किराया तय होगा।
एयरलाइंस की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार यह फ्लाइट जगदलपुर से दोपहर 12.50 बजे उड़कर 1.50 को रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद यही फ्लाइट (Flight Starting Jagdalpur) रायपुर से दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरने के बाद 3.10 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। इस विमान में एक साथ 72 यात्री सवार हो सकेंगे। अभी यह सेवा हफ्ते में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को मिलेगी।
एयरलाइंस के अनुसार रायपुर से जगदलपुर के लिए हफ्ते में चार दिन लेकिन जगदलपुर से हैदराबाद के लिए हफ्ते में सातों दिन विमान का संचालन किया जाएगा। बस्तर संभाग के लोगों को हैदराबाद जाने के लिए अब रायपुर आने की जरूरत नहीं होगी। वे जगदलपुर से ही हफ्ते में सातों दिन हैदराबाद के लिए उड़ान भर सकेंगे।
1 अप्रैल से जगदलपुर-हैदराबाद फ्लाइट हैदराबाद से जगदलपुर (Flight Starting Jagdalpur) के लिए सुबह 10.50 को उड़ान भरने के बाद दोपहर 12.30 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। इसके बाद यही फ्लाइट जगदलपुर से दोपहर 12.50 बजे उड़कर 2.25 को हैदराबाद पहुंचेगी। इससे बस्तर संभाग के लोगों का आना-जाना आसान हो जाएगा। ट्रैवल्स संचालकों की माने तो जल्द ही रायपुर से जयपुर के लिए भी जल्द ही नई उड़ान शुरू की जाएगी।
माना जा रहा है कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते या मई की शुरूआत में रायपुर से जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है। विमानन कंपनी ने इस उड़ान को अपने शेड्यूल में शामिल कर लिया है। जल्द ही इसकी टाइमिंग की घोषणा भी हो जाएगी। मार्च खत्म होने के बाद 1 अप्रैल से समर सीजन की शुरुआत हो जाती है। अप्रैल से जून तक एयरलाइंस वालों को जमकर हवाई यात्री मिलते हैं। यही वजह है कि अगले महीने से नई उड़ान शुरू करने के लिए हरसंभव कोशिश की जाती है।