Monday, November 4, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजSurajpur Double Murder Case : पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी की हत्या...

Surajpur Double Murder Case : पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी की हत्या करने वाले आरोपी के घर चला साय सरकार का बुलडोजर

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बहु चर्चित डबल मर्डर (Surajpur Double Murder Case) की घटना के बाद एसपी एव कलेक्टर पर आरोपी को संरक्षण देने के आरोप लगने पर प्रदेश सरकार ने दोनों को हटा दिया था। इसके बाद सूरजपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर और एसपी द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी कुलदीप साहू के अवैध मकान एवं बाउंड्रीवॉल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में सुबह से ही अपनी मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर धाराशाई कर दिया है।

जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बीते रविवार को देर दोपहर संयुक्त कलेक्टर कार्यालय से लेटर जारी कर जिले के सभी निकायों से ट्रैक्टर ट्राली एवं सफाई कर्मियों को देर शाम 7 बजे एकत्रित होने हेतु न्यू सर्किट हाउस में आदेश किया गया था। इसके पश्चात सभी निकायों के ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर सफाई कर्मी देर रात तक सर्किट हाउस पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ शहर (Surajpur Double Murder Case)

कल प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई करने की रणनीति बनाई और आज सोमवार की सुबह जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा पुराने बस स्टैंड स्थित आरोपी कुलदीप साहू के घर एवं बाउंड्रीवॉल पर बुलडोजर चलाकर धराशायी करने का काम शुरू कर दिया गया है। अवैध अतिक्रमण को तोड़ने के लिए बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।

जानिए सूरजपुर डबल मर्डर (Surajpur Double Murder Case)
घटना 13 अक्टूबर की है. आरोपी कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और 9 साल की बेटी की नृशंस हत्या कर दी थी. आरोपी साहू का प्रधान आरक्षक के साथ पुराना विवाद चल रहा था. जिसके लिए उसने प्रधान आरक्षक को मारना चाहा लेकिन जब वह इसमें कामयाब नहीं हो सका तो उसने प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर दी.

घर में घुसकर डबल मर्डर के बाद सूरजपुर जिले सहित पूरे प्रदेश में विरोध होने लगा. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के साथ ही उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग उठने लगी. 16 अक्टूबर को पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. 21 अक्टूबर को शासन ने जिले का एसपी बदल दिया. एम आर अहिरे को बदलकर प्रशांत ठाकुर को जिले का नया एसपी बनाया गया. इसके बाद कलेक्टर को भी हटा दिया गया.