Ipl Online Betting Gang : पुलिस ने करोड़ों रुपये का क्रिकेट सट्टा खेला रहे 10 आरोपियों को दिल्ली में दबोचा

By admin
3 Min Read
Ipl Online Betting Gang
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Chhattisgarh News : आईपीएल क्रिकेट सट्टा (Ipl Online Betting Gang) के काले कारोबार पर छत्तीसगढ़ के भाटापारा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के 10 सदस्य दिल्ली से रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

पुलिस ने दिल्ली में छापामार कार्रवाई कर गिरोह (Ipl Online Betting Gang) के ठिकाने से 8 लैपटॉप, 52 एंड्रॉइड मोबाइल, 42 एटीएम कार्ड, 64 बैंक खाते, 22 चेकबुक, 38 हजार रुपये नकद, एक इंटरनेट राउटर, कई मोबाइल चार्जर, इथरनेट और एक्सटेंशन केबल समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के दो किराए के फ्लैटों में रहकर ऑनलाइन माध्यम से सट्टा चला रहे थे। वे मोबाइल, लैपटॉप और टीवी के जरिए दो अलग-अलग पैनल बुक से देशभर में बांटी गई लॉगिन आईडी के माध्यम से करोड़ों रुपये का आईपीएल सट्टा संचालित कर रहे थे।

इस कार्रवाई की शुरुआत 3 अप्रैल को हुई थी, जब भाटापारा के संत रविदास वार्ड में पुलिस ने दो सटोरियों को मोबाइल से सट्टा खिलाते हुए पकड़ा था। उसी दिन सुहेला तिगड्डा में भी सट्टा गतिविधि की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस दिल्ली में गिरोह के मुख्यालय तक पहुंची और वहां से आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपितों से हो रही पूछताछ (Ipl Online Betting Gang)

सभी आरोपियों को दिल्ली से भाटापारा लाकर पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, आईटी एक्ट की धारा 66, तथा भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके वित्तीय नेटवर्क की गहन जांच में जुटी है। इस कार्रवाई से ऑनलाइन सट्टा खेल पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है, और इसके जरिए छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में सक्रिय ऐसे नेटवर्क के कई छोर उजागर होने की उम्मीद है।

 

गिरफ्तार किए गए आरोपी इस प्रकार हैं (Ipl Online Betting Gang)

कपिल होतवानी (36) – रायपुर

पवन कुमार मुंजार (40) – रायपुर

अंकित चौबे (24) – जांजगीर

आशीष धरमपाल (31) – बिलासपुर

आर्यन गुण्डाने (20) – भाटापारा

अभय साहू (21) – राजनांदगांव

सत्यम सिंह (22) – उत्तर प्रदेश

शिवम मिश्रा (24) – रीवा

हरिओम वलेचा (25) – भाटापारा

महेश कल्याणी (40) – भाटापारा

 

 

 

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article