बिजनेस

Gold-Silver Price Today : सोना, चांदी सस्ते हुए या महंगे, जानें क्या हैं आज के ताजा भाव

Gold-Silver Price Today 22 April : इस सप्ताह सोने चांदी के वायदा भाव (Gold-Silver Price Today) की शुरूआत नरम रही। घरेलू बाजार में दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 72,150 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 82,350 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी सुस्त रही।

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्त रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 679 रुपये की गिरावट के साथ 72,127 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 661 रुपये की गिरावट के साथ 72,145 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,147 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,027 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 73,958 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज गिरावट के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 1007 रुपये की गिरावट के साथ 82,500 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,158 रुपये की गिरावट के साथ 82,349 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 82,500 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 82,133 रुपये के भाव निचला स्तर छू लिया। इस महीने चांदी के वायदा ने 86,126 रुपये किलो के भाव पर उच्चतम स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज नरमी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,403.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,413.80 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 25 डॉलर की गिरावट के साथ 2,388.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 28.79 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 28.84 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.45 डॉलर की गिरावट के साथ 28.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button