खेल

RCB : आईपीएल प्लेऑफ से बाहर हुई आरसीबी

RCB In IPL Points Table : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में रविवार (21 अप्रैल) तक 37 मैच खेले जा चुके हैं. इसी दिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में केकेआर ने आखिरी बॉल पर 1 रन से जीत दर्ज की.

यह इस सीजन में विराट कोहली की टीम आरसीबी (RCB) की 8 मैच में 7वीं हार है. साथ ही आरसीबी ने लगातार अपना छठा मैच गंवाया है. इस टीम की हालत इतनी बुरी है कि वो अभी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है.

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली इस RCB टीम को अब इस सीजन में 6 मुकाबले और खेलने हैं. ऐसे में फैन्स यह जरूर जानना चाह रहे हैं कि आखिर आरसीबी टीम प्लेऑफ में पहुंच पाएगी या नहीं? क्या इस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गई हैं?

इन्हीं सब सवालों के जवाब में फैन्स के लिए थोड़ी निराशा वाली बात सामने आती है. दरअसल, अब यहां आरसीबी अपने बाकी बचे सभी 6 मैच और जीत लेती है, तो उसके कुल 14 पॉइंट्स हो जाएंगे. ऐसे में आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना एकदम नामुमकिन की तरह नजर आ रहा है. 

इसकी बड़ी वजह है कि IPL में 2022 सीजन से 10 टीमें खेल रही हैं. तभी से प्लेऑफ में कभी भी कोई टीम 14 अंक के साथ प्लेऑफ में नहीं पहुंची है. सबसे नीचे यानी चौथे नंबर की टीम के भी 16 अंक रहे हैं. ऐसे में RCB टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर नजर आ रही है.

मगर RCB को चमत्कार की दरकार जरूर रहेगी. यदि बाकी टीमें अपने मैच हारती हैं और समीकरण चौथे नंबर की टीम के लिए 14 अंक पर लाकर खड़ा करता है, तब कहीं जाकर आरसीबी की उम्मीदें बन सकती हैं. उसके लिए भी आरसीबी को अपने बचे हुए बाकी मुकाबलों को अच्छे अंतर से जीतकर नेट रनरेट अच्छा रखना होगा. मगर इसकी उम्मीद बेहद ही कम नजर आ रही है.

2022 सीजन में आरसीबी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. तब यह टीम 16 अंक के साथ चौथे नंबर पर रही थी. राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स बराबर 18-18 अंक के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे पर रही थीं. गुजरात ने (20) टॉप किया था.

जबकि 2023 यानी पिछले सीजन में भी गुजरात ने (20) ही टॉप किया था. तब चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ बराबर 17-17 अंक के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे पर रही थीं. मगर चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस रही थी, जिसके 16 अंक थे. इस सीजन में आरसीबी टीम 14 अंक के साथ छठे नंबर पर रही थी. ऐसे में इस बार भी आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर दिखाई दे रही है.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button