Dipendra Singh Airee Video : टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है. इसकी वजह है दे दना दन छक्कों की बौछार करने वाले बैटर. युवराज सिंह ने 2007 के टी20 विश्व कप में एक ओवर में लगातार 6 छक्के (Dipendra Singh Airee) लगाकर इतिहास रचा था.
अब इस लिस्ट में नेपाल के एक बैटर का नाम भी शामिल हो चुका है. दीपेंद्र सिंह (Dipendra Singh Airee) ने कतर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक ओवर में छह छक्के जमाकर टीम के लिए ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बैटर बन गए हैं.
नेपाल और कतर के बाद एसीसी प्रीमियर कप के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान इस टूर्नामेंट की तरफ खींच लिया. शनिवार को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरे नेपाल ने 7 विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें दीपेंद्र सिंह ऐरी की नाबाद 64 रन की पारी अहम रही. इस बैटर ने कतर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए एक ओवर में लगातार 6 छक्के के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की.
दीपेंद्र का तूफानी रिकॉर्ड
नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी अब टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में लगातार एक ओवर में छह छक्के मारने वाले बैटर बन गए हैं. 21 बॉल पर 7 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेलने वाले दीपेंद्र ने कतर के कामरान खान को ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए. पारी के 19वें ओवर में उन्होंने यह कमाल किया. 19वें ओवर तक 7 विकेट पर 174 रन बनाने वाले नेपाल ने पारी खत्म होने के बाद 210 रन बना डाले.
6 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज
टी20 इंटरनेशनल में सबसे पहले युवराज सिंह ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 लगातार छक्के जमाए थे. इसके बाद 2021 में यही कमाल वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ किया था. अब नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने कतर के साथ खेलते हुए ओवर में 6 छक्के लगाए हैं.