Wednesday, October 9, 2024
Homeखेलफाइनल मुकाबला: आज दो राज्य के टीमें आमने सामने भिड़ेंगे पगड़ी...

फाइनल मुकाबला: आज दो राज्य के टीमें आमने सामने भिड़ेंगे पगड़ी पटेल स्टेडियम अमलीपदर में

गरियाबंद : जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलो मीटर की दूरी पर स्थित तहसील मुख्यालय अमलीपदर में सातवां सीजन रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है दो दिग्गज टीम अमलीपदर (छत्तीसगढ़) और झरीगांव ( ओडिशा ) के बीच धमाकेदार रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आज रात फाइनल मैच खेला जाएगा.

जो काफी रोमांचक और एन्जॉय से भरी होगी , क्यों की गर्मी के मौसम में लोग दिन में घर पर होते हैं और शाम को गर्मी से राहत पाने रात को घूमना पसंद करते और इस क्षेत्र के लोग क्रिकेट प्रेमी है चाहे बच्चे, बूढ़े ,औरत ,जवान सभी उत्सुक रहते हैं, इसी कारण से इस मैच में काफी भीड़ होने की संभावना अधिक है ।

मैदान के चारों तरफ दूर-दूर से आने वाले क्रिकेट प्रेमी का जमावड़ा लगने वाला है ।

और इस कार्यक्रम में गांव एवं आसपास के क्षेत्र के सभी आज पगड़ी पटेल स्टेडियम अमलीपदर में अपनी गरिमामई उपस्थित देंगे।