Wednesday, September 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरRoad Split : बारिश के कारण दो हिस्सों में बंटी सड़क, 7...

Road Split : बारिश के कारण दो हिस्सों में बंटी सड़क, 7 किमी की घूमने मजबूर वाहन चालक

Balrampur News : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण प्रदेश के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर महावीरगंज के समीप उड़ो नाला के करीब सड़क (Road Split) दो हिस्सों में बंट गई है। सड़क तेज बारिश से कट जाने से मुख्य मार्ग बाधित हो गया है। इसके बावजूद जिम्मेदार मौन हैं। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

बीते दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग में महावीरगंज के समीप उड़ो नाला में मुख्य मार्ग रोड कटते हुए सड़क (Road Split) तक आ गयी। वहीं कल से तेजी से कटना शुरू हुआ और आज सुबह रोड बह जाने से मुख्य मार्ग में करीब 10 फीट का गड्डा एवं 8 फीट चौड़ाई में हो गया। गनीमत रही कि इस सड़क से कोई बड़ी वाहन इस मार्ग से बीती रात में नहीं गुजरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

रोड कटने की तत्काल जानकारी स्थानीय विजयनगर पुलिस चौकी को दी गई जिसके बाद तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा एवं दोनों ओर पुलिस बल तैनात किया गया। रोड के कटने से चार चक्का एवं दो चक्का वाहनों का आवगमन सड़क से पूर्णता बाधित हो गया है।

ध्यान देते तो नहीं होती है ऐसी स्थिति : एक ओर जहां छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव के द्वारा सड़क (Road Split) के सभी गड्डो को भरे जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए थे परंतु इसका असर रामानुजगंज लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर नहीं पड़ा। जिस कारण उनके द्वारा गड्डो को नहीं भरवाया गया व ऐसी स्थिति निर्मित हुई।

7 किलोमीटर घूम कर जा रही है वाहनें : रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग के कट जाने के कारण सभी वाहने 7 किलोमीटर अतिरिक्त महावीर गंज चौक से रामचंद्रपुर मार्ग होते घूम कर जा रही है। वाहनों को 7 किलोमीटर अतिरिक्त घूम कर जाने से परेशानी हो रही है वही ग्रामीण सड़क भी बड़ी वाहनों के चलने से खराब होगा।

रखरखाव मरम्मत में खर्च होते है करोड़ों : लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष सड़कों के रखरखाव एवं मरम्मत में करोड़ों रुपए विभाग के द्वारा स्वाहा कर दिए जाते हैं परंतु सड़कों की स्थिति जश की तश रहती है रामानुजगंज का रिंग रोड हो या रामानुजगंज वाड्रफनगर मार्ग हो या लोक निर्माण विभाग का अन्य मार्ग हो। प्रत्येक वर्ष करोड रुपए स्वाहा कर दिए जाते हैं परंतु सड़क मरम्मत के 4 माह भी नही चल पाती है

4 माह से अधिक का लगा था समय : लूर्गी राइस मिल के समीप सड़क के किनारे कुआं नुमा गड्ढा हो गया था जिसे भरने में लोक निर्माण विभाग को चार माह से अधिक का समय लग गया था ऐसे में विभाग की कार्य शैली को समझा जा सकता है यदि समय रहते गड्डो को भर दिया जाता तो ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होती।