Tuesday, December 3, 2024
HomeराजनीतिSwati Maliwal : 'सांसद AAP से, स्क्रिप्ट BJP की... शर्म और नैतिकता...

Swati Maliwal : ‘सांसद AAP से, स्क्रिप्ट BJP की… शर्म और नैतिकता बची है तो… AAP ने स्वाति मालीवाल से मांगा इस्तीफा

Swati Maliwal Resignation : आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में कालका विधायक आतिशी को नया नेता चुन लिया गया है. मुख्यमंत्री पद के लिए आतिशी का नाम सामने आने के बाद पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने उन्हें डमी सीएम बताते हुए कहा था कि यह दिल्ली के लिए दुखद दिन है.

स्वाति ने आतिशी के माता-पिता पर संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखने का आरोप लगाया था. स्वाति के आरोप पर अब आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने पलटवार किया है.

दिलीप पांडे ने स्वाति पर हमला बोलते हुए कहा है कि वे राज्यसभा तो आम आदमी पार्टी से जाती हैं लेकिन स्क्रिप्ट बीजेपी की पढ़ती हैं. उन्होंने कहा कि अगर जरा सी भी शर्म और नैतिकता बची है तो वह राज्यभा से इस्तीफा दें. दिलीप पांडे ने कहा कि स्वाति मालीवाल को अब बीजेपी से राज्यसभा का टिकट लेने की कोशिश करनी चाहिए.

गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल लोकसभा चुनाव के समय से ही आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. स्वाति ने दिल्ली की कोचिंग सेंटर में जलभराव के कारण छात्र की मौत का मामला उठाते हुए संसद में भी दिल्ली सरकार को घेरा था.

स्वाति मालीवाल ने आतिशी को आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि आतिशी के माता-पिता ने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था और राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी थी. स्वाति ने आगे लिखा कि दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है.

उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिसके परिवार ने आतंकी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. उनके हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था और उसे नराजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था. स्वाति ने ये भी कहा कि आतिशी मार्लेना सिर्फ डमी सीएम हैं, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. भगवान दिल्ली की रक्षा करें.