India Vs Bangladesh : बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होना है और टीम इंडिया ने इसके लिए तैयारियां शुरू (Virat Kohli) कर दी हैं. चेन्नई में टीम इंडिया का प्रैक्टिस कैंप शुरू हो गया जिसमें स्क्वाड के हर खिलाड़ी ने शिरकत की.
कप्तान रोहित शर्मा ही नहीं लंदन से विराट कोहली (Virat Kohli) भी समय पर चेन्नई पहुंचे. चेन्नई में इस प्रैक्टिस कैंप की शुरुआत कोच गौतम गंभीर के ज्ञान से हुई. उन्होंने खिलाड़ियों को आगे का ब्लूप्रिंट बताया और इसके बाद हर खिलाड़ी ने नेट्स पर कड़ा पसीना बहाया. प्रैक्टिस सेशन की सबसे बड़ी खबर ये है कि विराट कोहली और बुमराह ने खासतौर पर नेट्स पर जमकर मेहनत की.
पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) ने चेन्नई में काफी देर तक बल्लेबाजी की. वो तकरीबन 45 मिनट तक बल्लेबाजी करते नजर आए. विराट ने स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों का ही बखूबी सामना किया.
विराट कोहली श्रीलंका सीरीज के बाद से लंदन चले गए थे और उसके बाद से वो क्रिकेट से दूर थे. विराट ने दलीप ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लिया. सिर्फ विराट ही नहीं बुमराह ने भी प्रैक्टिस में हिस्सा लिया. उन्होंने काफी देर तक गेंदबाजी की. ये खिलाड़ी भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद से रेस्ट कर रहा था.
टीम इंडिया कभी बांग्लादेश से कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है लेकिन उसे हल्के में आंकना बहुत बड़ी भूल होगी. वो भी तब जब ये टीम पाकिस्तान को उसके घर पर 2-0 से हराकर आई हो. बांग्लादेश की टीम बेहद संतुलित है. बड़ी बात ये है कि उसके पास इस बार अच्छा बॉलिंग अटैक है.जिसमें शाकिब अल हसन, मेहदी हसन जैसे स्पिनर्स और नाहिद राणा, हसन महमूद जैसे तेज गेंदबाज हैं जो 140 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.
भारतीय टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और यश दयाल.
बांग्लादेश टेस्ट टीम : नजमुल हसन शांतो (कप्तान), जाकिर हसन, शदमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहमान, महमुदुल हसन जॉय, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, हसन महमूद, सैयद खालिद अहमद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद.