Janjgir Champa News : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में महानदी के तट पर बंद बोरे में एक युवक की सिर कटी लाश (Dead Body) मिली है। जिसकी पहचान सालखान निवासी संतोष कश्यप के रूप में हुई है। शिवरीनारायण थाने में 14 सितंबर को परिजनों ने गुमशुदमी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव का है।
एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि, सालखान निवासी संतोष कश्यप 13 सितंबर की शाम करीब 5 बजे घर से निकाला था। रात को वापस घर नहीं आने पर परिजनों ने 14 सितंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब 35 किलोमीटर दूर 16 सितंबर को उसकी लाश (Dead Body) बोरी में बंद मिली है।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। बंद बोरी से लाश को बाहर निकाला गया। युवक का सिर धड़ से कटा बोरी के अंदर ही मिला। परिजनों ने उसकी शिनाख्ती कर ली है। सोमवार को उसका पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस उसके परिजनों से पूछताछ करेगी। वहीं, हत्या के एंगल से मामले की जांच की जा रही है।