बलरामपुर

Swachhta Hi Seva Pakhwada : 350 बुजुर्गो, सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान

Balrampur News : नगर पंचायत रामानुजगंज द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (Swachhta Hi Seva Pakhwada) के समापन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता, वरिष्ठ पार्षद अशोक जायसवाल, जिला संघ चालक वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष जायसवाल, वयोवृद्धि सेवानिवृत शिक्षक धनंजय पाठक, सुभाष केसरी सहित पार्षदों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर काका लरंगसाय कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर के 300 से अधिक वृद्ध महिला पुरुषों के साथ साथ 50 से अधिक सफाई मित्रो व स्वच्छता दीदियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि नगर के वृद्ध जनों के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में हम सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर नगर को स्वच्छ एवं सुंदर (Swachhta Hi Seva Pakhwada) बनाने के लिए प्रयास रत हैं। हमारा रामानुजगंज विकास के पथ पर अग्रसर है विकास की अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारने हम सभी निरंतर प्रयासरत हैं।

उन्होंने नगर के सफाई मित्रों एवं स्वच्छता दीदियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमित संसाधन एवं कम संख्या में होने के बावजूद भी नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। पार्षद अशोक जायसवाल ने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हम सबको संकल्पित होने की आवश्यकता है तब ही हमारा रामानुजगंज स्वच्छ एवं सुंदर रहेगा।

सीएमओ निलेश केरकेट्टा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (Swachhta Hi Seva Pakhwada) 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया गया इस दौरान विविध कार्यक्रम हुए जिसमें नगर पंचायत के सभी पार्षदों एल्डरमेन समस्त कर्मचारी नगर वासियों का सहयोग रहा नगर पंचायत रामानुजगंज ने बुजुर्गों का सम्मान कर एक अभिनव पहल की है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिक रामशंकर दूबे, अशोक केसरी, संतोष गुप्ता, हरिद्वार केशरी, प्रमोद कश्यप, वरिष्ठ पार्षद राजेश सोनी, अशोक गोंड, विजय रावत, श्वेता सनोज दास, एल्डरमैन विकाश गुप्ता, रामजी बर्मन, सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता सहित विकास दुबे, रमेश केशरी, विपिन पाठक, एम डी पांडे, कयूम खान, मोहम्मद इस्लाम, सत्येंद्र रजक, राजेश पिल्ले, सुमित गुप्ता नगर पंचायत के उपयंत्री प्रमेश ध्रुव वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता, जगरनाथ गुप्ता, जगदीश राम, विनोद केसरी, संजय कश्यप, निशांत गुप्ता, आशीष गुप्ता, प्रवीण पासवान, बेचू प्रजापति सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक जन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के प्रदर्शन में रामानुजगंज के मेधावी छात्र शैलेश गुप्ता को भी राज्य स्तर पर सफलता प्राप्त होने पर आज नगर पंचायत के द्वारा आयोजित विविध कार्यक्रमों के दरमियान सम्मानित किया गया साथ ही उसके खेल प्रतिभा को निखारने वाले खेल प्रशिक्षकों शहर के व्यायाम शिक्षकों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button