Rishabh Pant : ऋषभ पंत के पास एजबेस्टन में इतिहास रचने का मौका, 23 साल बाद फिर से मौका!

India vs England, 2nd Test 2025 : एजबेस्टन टेस्ट में ऋषभ पंत के पास राहुल द्रविड़ के 2002 वाले रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा अवसर, वहीं जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद वापसी से इंग्लैंड की गेंदबाज़ी में बढ़ी धार। पहला टेस्ट हार चुकी टीम इंडिया के लिए यह मैच बन गया है करो या मरो का।

By admin
5 Min Read
Rishabh Pant : ऋषभ पंत के पास एजबेस्टन में इतिहास रचने का मौका, 23 साल बाद फिर से मौका!
Highlights
  • ऋषभ पंत के पास राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, लगातार तीसरे टेस्ट में शतक की चुनौती
  • जोफ्रा आर्चर की वापसी से इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक और खतरनाक, भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा
  • पहले टेस्ट में हार के बाद भारत के लिए दूसरा मुकाबला बना 'करो या मरो'
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

India vs England, 2nd Test Match 2025 : एजबेस्टन टेस्ट (Rishabh Pant) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 2 जुलाई से एजबेस्टन के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में दूसरा मैच टीम इंडिया के लिए बेहद अहम हो गया है।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

दूसरे टेस्ट को लेकर दोनों टीमों की तैयारियां तेज हैं। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो रही है, जिससे इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक हो गया है। वहीं, भारत की टीम में कुछ बदलावों की उम्मीद की जा रही है ताकि पहले टेस्ट की हार की भरपाई की जा सके। टीम इंडिया की कप्तानी युवा शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि इंग्लैंड का नेतृत्व बेन स्टोक्स कर रहे हैं।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Rishabh Pant

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए थे। जब तक वो क्रीज पर रहे, भारत की उम्मीदें जिंदा थीं। अब दूसरे टेस्ट में एक और शतक जड़ने पर वो इंग्लैंड की धरती पर लगातार तीन टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे।

ऋषभ पंत की फॉर्म भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी राहत बनी हुई है। फैंस को एक बार फिर उनके बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है। खासकर तब, जब इंग्लिश पिचों पर जोफ्रा आर्चर जैसे पेसर की वापसी हुई है। पंत को संभलकर, लेकिन आत्मविश्वास से खेलने की जरूरत होगी।

23 साल पहले राहुल द्रविड़ ने मचाया था कोहराम

साल 2002 में राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक जड़कर इतिहास रचा था। नॉटिंघम (115), लीड्स (148) और ओवल (217) उनकी उन पारियों के गवाह रहे। अब पंत को यह कीर्तिमान दोहराने का सुनहरा अवसर मिला है।

द्रविड़ की यह उपलब्धि आज भी भारतीय क्रिकेट की गौरवगाथा का हिस्सा है। यदि ऋषभ पंत इसे छूते हैं, तो वो खुद को भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित विकेटकीपर-बल्लेबाजों की सूची में शुमार कर लेंगे।

टीम इंडिया के लिए Rishabh Pant  लगा चुके हैं 8 टेस्ट शतक

ऋषभ पंत ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 44 टेस्ट मैचों में 3200 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके नाम 8 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं। वो भारत की बल्लेबाजी क्रम की अहम कड़ी बन चुके हैं। उनकी आक्रामक शैली, इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकती है। उन्हें अब टीम के अनुभव और नेतृत्व में भी जिम्मेदारी निभानी होगी।

गेंदबाजों ने किया था निराशाजनक प्रदर्शन

पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने 471 और 364 रन बनाए, लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका। दूसरी पारी में बुमराह भी उतने प्रभावी नहीं दिखे। यह भारत की सबसे बड़ी चिंता है। अगर बॉलिंग यूनिट दूसरे टेस्ट में विकेट नहीं ले पाई, तो बल्लेबाजों के रन भी बेकार जाएंगे। ऐसे में कुछ बॉलिंग बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

दूसरे मुकाबले में वापसी की उम्मीद

टीम इंडिया पहला मैच हार चुकी है और अब दूसरे मुकाबले में वापसी करना जरूरी है। प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है, खासकर गेंदबाजी विभाग में। जोफ्रा आर्चर की वापसी से इंग्लैंड का पलड़ा भारी, लेकिन भारत की उम्मीदें Rishabh Pant और गिल जैसे युवाओं पर टिकी हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक चलेगी। हर मैच अब निर्णायक साबित हो सकता है। भारतीय टीम यदि इस मैच में वापसी नहीं करती, तो सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा सकता है।

 

ये भी पढ़े : Leeds Test 2025 : शुभमन की कप्तानी में युवाओं की पहली परीक्षा वहीं आज, जहां 2002 में दादा की टीम ने अंग्रेजों को सिखाया था क्रिकेट

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article