ब्रेकिंग न्यूज

Raipur Railway Station : रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, कुर्ला एक्सप्रेस की बोगी पर गिरा बिजली पोल

Raipur Railway Station Acident : रायपुर से गुजरने वाली शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। उरकुरा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय इस ट्रेन के एसी कोच में एक खंभा गिर गया। बताया जा रहा है कि एक युवक का हाथ कट गया है और नाबालिग की आंख पर चोट है।

बताया जा रहा है कि कांच और लोहे के टुकड़े की वजह से चोटें आई है। हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल DRM और रेलवे के सीनियर ऑफिसर मौके में पहुंच गए है।

जानकारी के मुताबिक शालीमार लोकमान्य तिलक ट्रेन के B6 कोच में उरकुरा स्टेशन से गुजरने के दौरान खंभा गिरा है, जिसके कारण AC कोच की खिड़ी टूटी। खिड़की के पास बैठे 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि शालीमार एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18030) की बॉगी नंबर S6 सहित 2-3 AC कोच पर रायपुर और उरकुरा के बीच बिजली खंभा गिरा है। यात्रियों के साथ कोच को भी नुकसान पहुंचा है।

रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है। DRM समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

हादसा रायपुर के उरला स्टेशन पर सुबह करीब 10.30 बजे हुआ है. शालिमार एक्सप्रेस 18030 पर इलेक्ट्रिक पोल गिर गया. हादसे में 3 यात्री घायल हो गए है. हादसे में कई बोगियों को नुकसान हुआ है.

हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पोल ट्रेन का दरवाजा तोड़कर अंदर जा घुसा. यात्रियों का कहना है कि ट्रैक पर निर्माणकार्य किया जा रहा है.

हादसे में ट्रेन की गई बोगियों को नुकसान हुआ है. दरवाजे, खिड़की के ग्रिल भी टूट गए हैं. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन की स्पीड़ काफी कम थी. अचानक बिजली की खंभा बोगी पर आ गिरा. हम कुछ समझ ही नहीं पाए.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button