National Road Safety Month 2026, a free eye and health screening camp for drivers was organized राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 : एनएच-49 पर वाहन चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

2 Min Read

राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ :- रायगढ़, 07 जनवरी 2026। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत सातवें दिन आज यातायात पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग, रायगढ़ के नेतृत्व में संजीवनी हॉस्पिटल, ओपी जिंदल फॉर्टिस हॉस्पिटल, सिद्धेश्वर नेत्रालय तथा रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर के संयुक्त सहयोग से एनएच-49 पर ग्राम अमलीभौना मार्ग किनारे वाहन चालकों के लिए एक विशाल नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा, ताकि सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सके।FB IMG 1767798656266
शिविर के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों द्वारा वाहन चालकों की आंखों की जांच, रक्तचाप मापन तथा आवश्यक ब्लड टेस्ट किए गए। स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत जरूरतमंद चालकों को नि:शुल्क दवाइयां एवं चश्मों का वितरण भी किया गया। बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने शिविर का लाभ उठाया और स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा स्वयं उपस्थित रहे और स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने सुरक्षित वाहन चालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, गति सीमा का पालन, थकान की स्थिति में वाहन न चलाने तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहन चालक का अच्छा स्वास्थ्य ही सुरक्षित सड़क यात्रा की बुनियाद है और सड़क सुरक्षा माह के माध्यम से इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा आयोजित इस शिविर को वाहन चालकों एवं आमजन से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।FB IMG 1767798621020 एडिशनल एसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आगे भी इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading