National Archery Academy : नवा रायपुर में बनेगी राष्ट्रीय तीरंदाजी अकादमी, खिलाड़ियों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण

By admin
2 Min Read
National Archery Academy
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ खेल (National Archery Academy) के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर है। नवा रायपुर अटल नगर में अब राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक तीरंदाजी अकादमी की स्थापना होने जा रही है, जिससे राज्य के साथ-साथ देशभर के उभरते तीरंदाजों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने लगभग 10.03 एकड़ भूमि का चिन्हांकन किया है। यह भूमि सेक्टर-33 के ग्राम उपरवारा क्षेत्र में स्थित है, जिसका कुल क्षेत्रफल 40,614.216 वर्गमीटर है।

90 वर्षों की लीज पर खेल विभाग को दी जाएगी जमीन (National Archery Academy)

उल्लेखनीय है कि यह भूमि 90 वर्षों की लीज पर खेल विभाग को सौंपी जाएगी। अकादमी के निर्माण में एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC) अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) योजना के अंतर्गत वित्तीय सहयोग प्रदान करेगा।

प्रस्तावित अकादमी (National Archery Academy) में आउटडोर और वातानुकूलित इनडोर तीरंदाजी रेंज, हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग सेंटर, छात्रावास तथा अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह अकादमी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को बेहतर ढंग से तैयार करने में सहायक होगी।

इस पहल से नवा रायपुर न केवल खेलों का हब बनेगा, बल्कि यह देशभर के प्रतिभाशाली तीरंदाजों के लिए प्रशिक्षण और प्रगति का एक केंद्र बनेगा। यह कदम छत्तीसगढ़ को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने के साथ-साथ युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने वाला साबित होगा।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article