ब्रेकिंग न्यूज

Income Tax Raid : ज्वेलरी और होलसेल कॉस्मेटिक्स कारोबारी के ठिकानों पर आईटी का छापा

IT Raid On Wholesale Cosmetics Business In Raipur : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Raid) ने छापामारा है। इस बार आईटी के निशाने पर एक ज्वेलरी और कॉस्मेटिक्स का हॉलसेल कारोबार करने वाले रहे। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने यह कार्रवाई बड़े टैक्स चोरी के फर्जीवाड़े के मामले में की है।

रायपुर में होलसेल कॉस्मेटिक्स और आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Raid) ने छापा मारा। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात बंजारी रोड पर स्थित KT कॉम्प्लेक्स में संतोष ज्वेलरी और राहुल ट्रेडर्स पर IT के अफसरों ने दबिश दी। कार्रवाई आज गुरुवार तड़के सुबह तक चली।

जानकारी के मुताबिक 3 गाड़ियों में सवार होकर आईटी के अफसर पहुंचे थे। जहां कारोबारी की टैक्स रसीद और दुकान में लेन देन की जांच की गई। संतोष ज्वेलर्स और राहुल ट्रेडर्स में ज्यादा तर काम कच्चे बिल पर होते थे। आईटी की टीम ने लेन देन से संबंधित दस्तावेजों की जांच की है। और कई अहम दस्तावेज जब्त कर ले गई है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button