Tuesday, September 17, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजACB Raid : शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में कमीशनखोरी, एसीबी ने डीईओ के...

ACB Raid : शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में कमीशनखोरी, एसीबी ने डीईओ के ठिकानों पर की छापेमारी

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कवर्धा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB Raid) की टीम ने छापेमारी की। बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी के कई ठिकानों पर टीम ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर विभागीय कामों में कमीशनबाजी की शिकायतों की जांच के बाद ये एक्शन लिया गया है।

एसीबी ने इस बार स्थानीय पुलिस की मदद नहीं ली है। इसलिए किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। एसीबी की टीम सिर्फ एक गाड़ी में बारिश के बीच डीईओ टीआर साहू के नूतन कॉलोनी स्थित आवास (ACB Raid) पर पहुंची। जिस समय टीम ने दबिश दी, उस समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे।

बताया जा रहा है कि टीम देर रात करीब ढाई बजे से ही छापेमारी के लिए रवाना हो गई थी। उनके सरकारी आवास के साथ ही उनके निजी आवास में एक साथ दबिश दी। सुबह जब टीम पहुंची तो डीईओ टीआर साहू गहरी नींद में थे।

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बिलासपुर के साथ ही कवर्धा में भी उनके निजी आवास पर छापेमारी की। साहू कवर्धा के रहने वाले हैं। यहां उनका श्याम नगर कॉलोनी में निजी घर है। ACB की टीम कार्रवाई करने पहुंची तो उनकी पत्नी ने दरवाजा खोला।

कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम डीईओ टीआर साहू को उनके सरकारी आवास से जिला शिक्षा कार्यालय भी लेकर गई, जहां विभागीय दस्तावेज खंगाले गए और अधिकारी से पूछताछ की गई। इस दौरान डीईओ साहू मीडिया के सामने रूमाल से चेहरा छिपाते दिखे। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।