Balrampur News : रामानुजगंज सरस्वती शिशु मंदिर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पूर्व छात्र संघ सम्मेलन (Chhatra Sammelan) नगर पंचायत अध्यक्ष एवं स्कूल के व्यवस्थापक रमन अग्रवाल, सुभाष जायसवाल,सेवानिवृत आचार्य पुनीत पांडे, संजीवनी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ विकास अग्रवाल, वरिष्ठ पार्षद राजेश सोनी, डॉ सत्यम गुप्ता के विशेष उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर सभी पूर्व छात्रों ने कहा कि विद्यालय से जो शिक्षा के साथ संस्कार मिला वह हमें आज भी समाज में विशिष्ट स्थान दिला रहा है। आज हम लोग जहां हैं वहा अपने उत्कृष्ट कार्य के चलते जाने जाते हैं। इस अवसर पर वक्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भारत के आजादी में दिए योगदान पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति पर है आप सभी पूर्व छात्रों के सतत मार्गदर्शन में हम विद्यालय के लिए और क्या बेहतर कर सके यह सतत प्रयास है।
वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष जायसवाल ने कहा कि मैं विद्यालय की स्थापना काल से विद्यालय से जुड़ा हूं मुझे बहुत गर्व की अनुभूति होती है कि यहां की छात्रा-छात्र आज अपना विशेष स्थान बनाने में सफल हुए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय में सहायक प्रोग्रामर एवं विद्यालय के पूर्व छात्र आशीष द्विवेदी ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि विद्यालय के द्वारा मुझे पूर्व छात्र सम्मेलन में बुलाया गया।
मैंने सरगुजा संभाग के विभिन्न स्कूलों में पढ़ाई की परंतु जहां भी पड़ा वहां सरस्वती शिशु मंदिर में ही मेरे पिताजी ने दाखिला कराया। विद्यालय के पूर्व छात्र एवं पटवारी प्रीति गुप्ता ने विद्यालय पर बने गीत प्रस्तुत किया जिसकी सबने जमकर सराहना की। एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक एवं विद्यालय के पूर्व छात्र प्रतीक सिंह ने कहा कि विद्यालय में मैं 2008 तक अध्ययन किया यही से मैं छात्र राजनीति सिखा जो संस्कार मुझे यहां मिले उसका अनुसरण आज भी करता हूं।
लोक अभियोजक एवं विद्यालय के पूर्व छात्र अविनाश गुप्ता ने कहा कि आज विद्यालय आकर बहुत भावुक हो रहा हूं पुरानी यादें ताजा हो रही है पुराने साथियों के साथ मिलकर ऐसा महसूस हो रहा है कि पुनः हम लोग शिशु मंदिर में पढ़ने आए हो। युवा नेता एवं विद्यालय के पूर्व छात्र अजय यादव ने विद्यालय की जमकर सराहना की एवं कहां की मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां अध्ययन किया।
विद्यालय के प्राचार्य अजीत पांडे ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ राजीव तिवारी, राकेश सोनी,रूपेश केसरी,शैलेश जयसवाल,विकास गुप्ता,गौरव दुबे, झालो पांडे, अमित गुप्ता,अजय यादव,सिक्कू सिन्हा,रमन गुप्ता,रवि रंजन पाल, आशीष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पूर्व छात्र एवं छात्रा उपस्थित रहे।
पूर्व छात्र सम्मेलन (Chhatra Sammelan) में अंग्रेजी विषय को लेकर गहन चर्चा हुई डॉक्टर सत्यम गुप्ता ने कहा कि अंग्रेजी के कारण उच्च शिक्षा में थोड़ी परेशानी हुई अंग्रेजी को और मजबूत प्राथमिक स्तर में की जाने की आवश्यकता है। वहीं डॉक्टर विकास अग्रवाल ने कहा कि अंग्रेजी जरूरी है परंतु अंग्रेजी के कारण कहीं हम उच्च शिक्षा में कमजोर नहीं हुए। पार्षद राजेश सोनी ने कहा कि अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी का भी उतना ही महत्व है देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी में हिंदी के भी छात्र चयनित होते हैं।
पूर्व छात्र एवं शिक्षक आकाश गुप्ता ने कहा कि हम सब अभिभावकों के लिए बहुत ही चिंता का विषय है कि बच्चे आज संस्कार को भूलते जा रहे है। बच्चों में संस्कार डालना बहुत ही आवश्यक है बच्चों बहुत ज्यादा मोबाइल चलाना भी चिंताजनक बात है।
सरस्वती शिशु मंदिर में पूर्व छात्र सम्मेलन (Chhatra Sammelan) में कनाडा के मल्टीनेशनल कंपनी के उच्च पद पर कार्य कर रहे गौरव सिंह भी सम्मिलित हुए।उन्होंने कहा कि सस्ती शिशु मंदिर के पढ़ाई एवं संस्कार है कि विदेश मैं जाकर मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य कर रहा हूं। सम्मेलन में शामिल होने बनारस से विद्यालय की पूर्व छात्रा जागृति गुप्ता भी पहुंची।