Balrampur News : छत्तीसगढ़ के विष्णु देव सरकार ने दो दिन पहले 2024-25 के लिए अपना पहला बजट (Budget CG) पेश किया। इस पर पूरे प्रदेश से पक्ष और विपक्षी नेताओं के प्रतिक्रिया आ रहे। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव ने भी प्रतिक्रिया देते हुए इस बजट को प्रदेश की महिलाओं युवा किसानों के भविष्य को संवारने वाला बताया है।
राजेश यादव ने कहा कि बजट (Budget CG) मोदी की गारंटी के तहत वादों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बजट में सभी वर्गों के साथ अंतिम व्यक्ति के समग्र विकास का ध्यान रखा गया है। रामलाल के दर्शन को लेकर व्यक्ति के बहु उपयोगी स्वास्थ्य शिक्षा मकान को भी ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है।
Lahsun Price Hike : महंगे लहसुन व जीरा ने बिगाड़ा रसोई का जायका, 500 रुपए पहुंची कीमत
उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ में सुशासन के सूर्योदय को चरित्र करता बजट है यह छत्तीसगढ़ के विकास को एक नई रफ्तार देगा प्रदेश के विकास में टेक्नोलॉजी का उपयोग बच्चों की पढ़ाई के लिए नालंदा परिसर जैसे नए 22 संस्थान 160 आईटीआई का उन्नयन, सूरजपुर, गरियाबंद, कोंडागांव सुकमा, बलरामपुर में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना साइंस सिटी एस्ट्रो पार्क की स्थापना के लिए बजट में प्रावधान है।
Kate Sharma Hot Pics : केट शर्मा ने बैकलेस ड्रेस पहन दिखाए कातिल अदाएं, लट्टू हुए फैंस