Wednesday, October 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरMatri Sammelan : बच्चों के मनोभाव को समझें और शिक्षकों के संपर्क...

Matri Sammelan : बच्चों के मनोभाव को समझें और शिक्षकों के संपर्क में रहे

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज साईं बाबा पब्लिक स्कूल में पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष उषा गुप्ता, शर्मिला गुप्ता एवं विद्यालय के डायरेक्टर मनोज गुप्ता की उपस्थिति में मातृ सम्मेलन (Matri Sammelan) का आयोजन किया गया। मातृ सम्मेलन में बच्चों की माताओं द्वारा एक स्वर में विद्यालय के अध्यापन कार्य एवं अन्य गतिविधियों के लिए प्रशंसा की। वहीं कई आवश्यक सुझाव भी दिए।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा सरस्वती माता के छायाचित्र  पर दिप प्रज्वलित कर किया। पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष उषा गुप्ता ने कहा कि साई बाबा पब्लिक स्कूल नगर की उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्था है। यहां समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित होती ही है। वहीं अध्यापन कार्य भी बेहतर तरीके से संचालित हो रहा है। मातृ सम्मेलन (Matri Sammelan) में उपस्थित बच्चों की माताओं से कहा कि बच्चों के मनोभाव को समझें एवं शिक्षकों के सतत संपर्क में रहे।

श्रीमती गुप्ता ने कहा कि मातृ सम्मेलन (Matri Sammelan) में जो बच्चों के माताओ के जो विचार आए उसे निश्चित रूप से बच्चों  को और बेहतर शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों के बेहतर संचालन में मदद मिलेगी। उन्होंने कहां की बच्चों के जो गलत आदतें हो या अवगुण हो उसे छुपाए नहीं बल्कि बताएं ताकि उसे दूर किया जा सके।

अभिभावक एवं शिक्षकों के बीच बेहतर तालमेल निश्चित रूप से बच्चों को बेहतर रूप से समझने में मददगार साबित होती है। शर्मिला गुप्ता ने भी मातृ सम्मेलन में उपस्थित माता को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी। संस्था के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।