Inclusive livelihood Scheme : छत्तीसगढ़ में समावेशी आजीविका योजना का शुभारंभ, जानिए क्या है योजना और किसे मिलेगा लाभ

By admin
1 Min Read
Inclusive livelihood Scheme

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के जशपुर और कबीरधाम (Inclusive livelihood Scheme)  जिलों के पांच विकासखंडों में गरीबी उन्मूलन के लिए आज छत्तीसगढ़ समावेशी आजीविका योजना का शुभारंभकिया गया।

यह कार्यक्रम नया रायपुर के होटल मेफेयर में आयोजित किया गया, जिसमें 5000 अत्यंत गरीब परिवारों को अगले तीन वर्षों में प्रशिक्षण, विशेष कार्ययोजनाएं और सरकारी योजनाओं के माध्यम से स्थायी आजीविका से जोड़ा जाएगा। इससे इन परिवारों की आय में वृद्धि होगी और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

इस कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (Inclusive livelihood Scheme) ‘बिहान’ और बीआरएसी इंटरनेशनल के बीच तीन साल के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्मृति शरण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह, मिशन संचालक जयश्री जैन उपस्थित थे।

इसके अलावा बीआरएसी इंटरनेशनल की कंट्री हेड श्वेता एस. बैनर्जी सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि और विशिष्ट पिछड़ी जनजाति की महिलाएं उपस्थित थीं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अत्यंत गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, उनकी आय बढ़ाना और खाद्य-पोषण व्यवहार में सुधार लाना है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading