Illegal Liquor Bhawanipur : भवानीपुर क्षेत्र में अवैध शराब का साम्राज्य, आबकारी विभाग की खामोशी से ग्रामीणों में आक्रोश

Illegal Liquor Bhawanipur : ग्राम भरुवाडीह, बिजराडीह, गिधपुरी, वटगन व अन्य इलाकों में धड़ल्ले से बिक रही देशी-विदेशी व महुआ शराब। बच्चों तक की पहुँच में जहरीला नशा, युवा वर्ग फँस रहा लत में। बार-बार शिकायतों के बाद भी आबकारी विभाग की चुप्पी ने उठाए सवाल।

2 Min Read
Illegal Liquor Bhawanipur
Highlights
  • गांवों में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक नशे की चपेट में
  • ग्रामीणों की बार-बार शिकायतों के बावजूद विभागीय उदासीनता से उपजा आक्रोश
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Illegal Liquor Bhawanipur : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत भवानीपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध शराब बिक्री का धंधा तेजी से फैलता जा रहा है, वहीं आबकारी विभाग की खामोशी ने ग्रामीणों में असंतोष को जन्म दे दिया है। भरुवाडीह, बिजराडीह, गिधपुरी, जुनवानी, वटगन, तेलासी जैसे गांवों में देशी-विदेशी शराब और महुआ शराब खुलेआम बिक रही है।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

चौंकाने वाली बात यह है कि नशे की यह लत अब केवल युवाओं तक सीमित नहीं रही, बल्कि छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। गांवों में बिना रोकटोक शराब बेची जा रही है, जिससे सामाजिक माहौल बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार आबकारी विभाग को शिकायतें दीं, पर हर बार केवल दो-तीन दिन की औपचारिक कार्रवाई होती है। कार्रवाई के तुरंत बाद फिर से शराब बिक्री शुरू हो जाती है, जिससे साफ जाहिर होता है कि विभागीय ढिलाई या मिलीभगत का मामला है। शाम ढलते ही युवा सड़कों किनारे, खेतों और सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि अब कोई टोके तो विवाद और हिंसा तक की नौबत आ जाती है।

कालेज के पास भी शराबियों का जमावड़ा Illegal Liquor Bhawanipur

वटगन कॉलेज के आसपास भी शराबियों की उपस्थिति से छात्र-छात्राओं में असुरक्षा का माहौल है। ग्रामीण अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर इसका बुरा असर पड़ रहा है और पारिवारिक विवाद भी बढ़ते जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गई सूचनाएं भी समय रहते आरोपियों तक पहुंच जाती हैं, जिससे गांवों में तनाव की स्थिति बन जाती है। यह पूरी व्यवस्था सवालों के घेरे में है कि आखिर क्यों जिम्मेदार अधिकारी इस मुद्दे पर आँखें मूंदे हुए हैं?

 

ये भी पढ़े : Kukdur Accident News : कुकदूर के पास खाई में गिरी बोरिंग मशीन वाली गाड़ी, 3 की मौत, 6 गंभीर घायल

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article