CG Excise Constable : छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक भर्ती शुरू, इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन

By admin
2 Min Read
CG Excise Constable

Government Job 2025 : छत्तीसगढ़ व्यापमं द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के आरक्षक (CG Excise Constable) के रिक्त पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 4 जून से शुरू हो गई है। नियंत्रक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त पद के लिए 27 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आबकारी आरक्षक (CG Excise Constable) परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 जून को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। उक्त आवेदन पत्र के त्रुटि सुधार हेतु आवेदन करने की तिथि 28 जून से 30 जून शाम 5 बजे तक निर्धारित है।

नियंत्रक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाईन पद्धति से किया जाएगा।

व्यापमं की वेबसाइट पर पाए अधिक जानकारी  (CG Excise Constable)

छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं, उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जाएगा। परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जाएगा, जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने ऑनलाईन आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है। विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाईट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर पर उपलब्ध है।

Share This Article