Citroen C3X Price and Features : सिट्रोएन इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए मोस्ट अवेटेड और सबसे किफायती कार Citroen C3X को आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. छोटी साइज, स्टाइलिश लुक और कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आने वाली इस कार की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. यह सेगमेंट की सबसे किफायती SUV भी है.
सिट्रोएन 2.0 पॉलिसी के तहत पेश की गई इस कॉम्पैक्ट SUV के नए C3X रेंज में कंपनी ने काफी कुछ दिया है. यह इसे सेगमेंट के दूसरे प्रतिद्वंदियों जैसे टाटा पंच, हुंडई एक्स्टर, रेनो किगर इत्यादि के मुकाबले कड़ी टक्कर देगा. इसमें 15 अतिरिक्त फीचर्स और सेगमेंट-फर्स्ट टेक्नोलॉजी शामिल है. आइये देखें नई Citroen C3X कैसी है –
कैसी है नई Citroen C3X
जहां तक लुक और डिज़ाइन का सवाल है, कंपनी ने इसे काफी हद तक पहले जैसा ही रखा है. अपडेटेड फीचर्स के पीछे वही बोल्ड स्पिरिट छिपी है जो ओरिजिनल C3 में थी. SUV से प्रेरित इसका सिल्हूट, सिग्नेचर स्प्लिट LED डे-टाइम-रनिंग लाइट (DRLs) और कॉन्फिडेंट फ्रंट ग्रिल इसे खूबसूरत बनाते हैं. 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और कॉम्पैक्ट 4.98m टर्निंग रेडियस शहर की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर कम्फर्टेबल राइड में मदद करता है.
Citroen C3X इंजन ऑप्शन
Citroen C3X को कंपनी ने दो अलग-अलग पावरट्रेन में पेश किया है. नई सिट्रोएन C3 में 1.2 लीटर प्योरटेक 82 नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2 लीटर प्योरटेक 110 डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो इंजन का ऑप्शन मिलता है. यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 5/6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 82bhp पावर और 115Nm टॉर्क जेनरेट करता है. 1.2 लीटर टर्बो इंजन 100 बीएचपी पावर और 190 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है.
Citroen C3X वेरिएंट और कीमत
वेरिएंट इंजन टाइप ट्रांसमिशन कीमत (एक्स-शोरूम)
C3 Live नेचुरली-एस्पिरेटेड मैनुअल 5,25,000
C3 Feel नेचुरली-एस्पिरेटेड मैनुअल 6,23,000
C3 Feel (O) नेचुरली-एस्पिरेटेड मैनुअल 7,27,000
C3X Shine नेचुरली-एस्पिरेटेड मैनुअल 7,90,800
C3 X Shine Dual Tone नेचुरली-एस्पिरेटेड मैनुअल 8,05,800
C3X Shine टर्बो मैनुअल (6-स्पीड) 9,10,800
C3X Shine टर्बो ऑटोमेटिक 9,89,800
माइलेज और परफॉर्मेंस
कंपनी का दावा है कि Citroen C3X माइलेज में शानदार है. यह SUV 19.3 किमी/लीटर तक देती है. यह कार 10 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. डीलरशिप लेवल पर CNG किट के साथ उपलब्ध, इसके लिए ग्राहकों को 93,000 रुपये अलग से खर्च करने होंगे.
धांसू फीचर्स
Citroen C3X सेगमेंट की पहली कार है जिसमें स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल है. इसमें प्रोक्सी-सेंस पैसिव एंट्री, पुश स्टार्ट सिस्टम, स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज़ कंट्रोल (ऑटोमेटिक वेरिएंट), 7 व्यूइंग मोड वाला हेलो 360-डिग्री कैमरा शामिल है. कैमरा के लिए 25,000 रुपये अतिरिक्त. ऑटो-डिमिंग IRVM, प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, DRLs, LED इंटीरियर लाइट्स और रियर USB टाइप-C फ़ास्ट चार्जर के साथ फुल LED पैकेज भी है.
कार का केबिन
SUV के केबिन को फीचर रिच बनाया गया है. मेट्रोपॉलिटन लेदरेट-रैप्ड इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, 10.25 इंच सिट्रोन कनेक्ट टचस्क्रीन. 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे ठंडा करने वाला ट्रॉपिकलाइज्ड ऑटोमैटिक एयर कंडिशन (AC).
सेफ्टी फीचर्स
6 एयरबैग, ESP, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड असिस्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, TPMS और पेरिमेट्रिक अलार्म. 315 लीटर बूट-स्पेस.
बुकिंग और डिलीवरी
Citroen C3X की बुकिंग शुरू. ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप से बुकिंग संभव. डिलीवरी सितंबर के पहले सप्ताह से. 5 मोनोटोन और 2 डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन. 3 इंटीरियर थीम उपलब्ध.