Chhattisgarh Police Awards : स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मी राष्ट्रीय पदकों से होंगे सम्मानित

2 Min Read
Chhattisgarh Police Awards
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Independence Day 2025 Chhattisgarh Police Awards : स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों (Chhattisgarh Police Awards) को गैलेंट्री मेडल (जीएम), प्रेसिडेंट्स मेडल फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस (पीएसएम) और मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस (एमएसएम) के लिए चुना है। यह घोषणा राज्य की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और वामपंथी उग्रवाद से निपटने में पुलिस बल की अहम भूमिका को दर्शाती है।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

गैलेंट्री मेडल (GM)

असाधारण बहादुरी और उत्कृष्ट ऑपरेशनल क्षमता के लिए 14 पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री मेडल दिया जाएगा। इनमें आईपीएस सुनील शर्मा (पुलिस अधीक्षक), संदीप कुमार मडिले (उप निरीक्षक) और आरक्षक मदकम पांडु, मदकम हदमा, मदकम देव, बरसे हुंगा, रोशन गुप्ता समेत अन्य शामिल हैं। मरणोपरांत सम्मान पाने वालों में स्व. रामुराम नाग (सहायक उप निरीक्षक), स्व. कुंजाम जोगा (आरक्षक) और स्व. वंजाम भीमा (आरक्षक) के नाम शामिल हैं। ये सम्मान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए गए साहसिक अभियानों का प्रमाण हैं।

प्रेसिडेंट्स मेडल फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस (PSM)

लंबे समय तक उत्कृष्ट सेवा देने के लिए एक अधिकारी का चयन किया गया है। छत्तीसगढ़ के निदेशक हिमांशु गुप्ता को उनके नेतृत्व, ईमानदारी और पुलिसिंग में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान मिलेगा।

मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस (MSM)

लगन और अनुकरणीय सेवा के लिए 10 पुलिसकर्मियों को एमएसएम दिया जाएगा। इनमें पुलिस महानिरीक्षक ध्रुव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, कमांडेंट श्वेता राजमणि, पुलिस अधीक्षक रवी कुमार कुर्रे, निरीक्षक (एमआईएन) कौशल्या भट्ट, सहायक पुलिस महानिरीक्षक रोहित कुमार झा, निरीक्षक (एमआईएन) कमलेश कुमार मिश्रा, प्लाटून कमांडर दल सिंह नामदेव, कंपनी कमांडर दिलीप कुमार साहू और सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार बरुआ शामिल हैं।

Chhattisgarh Police Awards समग्र उपलब्धि

इस बार छत्तीसगढ़ पुलिस ने 14 गैलेंट्री मेडल, 1 प्रेसिडेंट्स मेडल और 10 मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस हासिल किए हैं। यह उपलब्धि राज्य पुलिस के साहस, अनुशासन और राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान को सलाम करती है ( Chhattisgarh Police Awards)।

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article